युवक की हत्या कर लाश बाड़े में फेंकी, महिला व 3 बेटे गिरफ्तार

गैरतगंज तहसील के कस्बा गढ़ी की घटना
ब्यूरो चीफ : संजय द्विवेदी
गैरतगंज । तहसील के कस्बा गढ़ी में एक युवक की हत्या कर लाश को बाड़े में फेंक दिया गया। सुबह लाश देखकर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मृतक की शिनाख्त तिजालपुर गांव निवासी दीपेंद्र सिंह ठाकुर के रूप में हुई है। घटना मंगलवार बुधवार की दरमियानी देर रात की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक वहीं रहने वाली एक विधवा मुस्लिम महिला से मिलने जाता था। इस खुलासे के बाद पुलिस ने विधवा महिला सहित उसके तीन बेटों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस के अनुसार दीपेंद्र सिंह ठाकुर पिता इंदल सिंह ठाकुर 35 वर्ष निवासी तिजालपुर की लाश गढ़ी के खिरका मोहल्ले में नईम के घर के बाड़े में मिली है। बुधवार की सुबह नईम लाश देखी और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने जांच पड़ताल की तो उसकी दीपेंद्र ठाकुर निवासी तिजालपुर के रुप में पहचान हुई। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटनास्थल पर बुलाया यहां औपचारिता पूरी कर पंचनामा बनाकर गैरतगंज सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामला संदिग्ध तथा हत्या का प्रतीत होने पर पुलिस ने पड़ोस में रहने वाले स्वर्गीय नवाब शाह की पत्नी बेबी एवं पुत्रों गुलशाद, इरशाद एवं निशार को हिरासत में लिया हैं। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी कमलेश खरपुसे, एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव, थाना प्रभारी डीपी लोहिया एफएसएल टीम के डा. विनोद श्रीवास्तव सहित गढ़ी चौकी टीम व पुलिस हमला घटना स्थल पर जांच पड़ताल के लिए पहुंच गया।
प्रथम दृष्टया लाश मिलने की इस घटना में मामला संदिग्ध तथा हत्या का प्रतीत हो रहा है। इसी कारण पुलिस ने तत्काल 4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ करते हुए जांच पड़ताल शुरू की है। पता चला है कि मृतक दीपेंद्र का काफी समय से गढ़ी निवासी बेबी के घर आना जाना था। संभवतः मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा होने के कारण हत्या का हो सकता है, इसी बिंदु पर जांच करते हुए पुलिस ने बेबी सहित उसके तीन बेटों को पकड़ा है। एसडीओपी आलोक श्रीवास्तव का कहना है कि पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है तथा निष्कर्ष पर जल्दी पहुंचेगी।