मध्य प्रदेश

सरपंच सचिव ने मनरेगा योजना रातों रात जेसीबी से कराया निर्माण कार्य, मजदूरों को नहीं मिला काम

ब्यूरो चीफ : भगवत सिंह लोधी
दमोह । जिले की जनपद पंचायत दमोह ब्लाक के अंतर्गत मनरेगा के कार्य में लापरवाही की जा रही है। यहां मनरेगा के तहत होने वाले कामों में मजदूरों के नाम नाम जरूर लिस्ट में चढ़ाएं जातें हैं। हकीकत इसके विपरीत है यहां अधिकांश काम मजदूरों के बिना ही मशीनों से पूरे करा लिए जाते हैं। कुछ मामलों की शिकायत सामने आती जरूर है। लेकिन अधिकारियों की कमीशन खोरी के चक्कर में ये सारे मामले इनकी शह पर दबा दिए जाते हैं। ताज़ा मामला दमोह ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टिकरी पिपरिया से सामने आया है। जहां सरपंच, सचिव, उपयत्री की मिली भगत से जेसीबी मशीन से परकूलेशन टेक का निर्माण कार्य रातों रात जेसीबी मशीन से किया जा रहा है। शासन के नियम अनुसार 100 दिन के स्थान प्राप्त 150 दिन मजदूरों को काम दिलाने को योजना बनाई गई है। लेकिन अधिकरी ही योजनाओं में पलीता लगा रहे हैं। ग्राम पंचायत टिकरी पिपरिया में परकूलेशन टेक बनाया जा रहा है। जिसमें जेसीबी मशीन से रात्रि में काम कराते पाया गया है। जिसमें मनरेगा योजना के नियमों को ठेंगा दिखाते हुए उपयत्री द्वारा सरपंच सचिव की मिलीभगत से परकूलेशन टेक मे जेसीबी मशीन का उपयोग किया जा रहा है। मजदूरों का हक जवाबदार अधिकारी मौन धारण किए हैं। ग्राम पंचायत सरपंच सचिव जिम्मेदार द्वारा मनमानी कर मजदूरों का हक छीना जा रहा है। ग्राम पंचायत टिकरी पिपरिया सरपंच व सचिव द्वारा जेसीबी मशीन से उक्त कार्य कराया जा रहा है।
जब इस संबंध में उपयत्री अमित कुमार अहिरवार से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया अब देखना होगा प्रसासन कब नींद से जागता है इस कार्य में जो दोषी हैं उन पर कब कार्रवाई होगी है।

Related Articles

Back to top button