हेयर कटिंग सैलून संचालकों ने कलेक्टर को दुकानें खोलने ज्ञापन सौंपकर लगाई गुहार
कैश शिल्पी बोले….. साहब कोरोना कर्फ्यू अवधि में रोजगार हुआ प्रभावित,
रोजी रोटी के पड़े लाले, हमारे परिजनों दी जाए आर्थिक सहायता राशि
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिला हेयर कटिंग सैलून यूनियन रायसेन इकाई के पदाधिकारियों द्वारा सोमवार को दोपहर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर उनकी बाजार में दुकानें खोले जाने की लगाई गुहार। साथ ही कोरोना काल संक्रमण की दूसरी लहर के चलते उनकी रोजी रोटी प्रभावित हुई है।लिहाजा हमारे परिजनों को आर्थिक सहायता राशि दिलाए जाने की मांग भी की है।
इस अवसर पर जिला सेन समाज हेयर कटिंग सैलून के अध्यक्ष बालकिशन सेन, केश शिल्पी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष कमलेश कम्मू सेन, सूर्या सराठे, शिवनारायण सराठे, राजकुमार, आनंद कुमार सेन, राजू गोविंदा सेन, मल्ला सेन, सुनील सेन, वीरेंद्र सेन, मनोहर सेन, सुनील सेन, ज्ञानचंद सेन आदि मौजूद रहे।
ज्ञापन के हवाले से बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमण काल की दूसरी लहर के कोरोना कर्फ्यू के 56 दिनों तक जिलेभर में उनकी हेयर कटिंग सैलून की दुकानें बंद रहने से उनका कारोबार प्रभावित हो गया था।उन्होंने नुकसान की भरपाई के लिए हमारे परिजनों को आर्थिक सहायता राशि देने का अनुरोध किया है। हमारी रायसेन जिले की समूची सेन समाज भी लोगों की दाढ़ी कटिंग कर बरसों से जनसेवा कर रहे हैं। इन दो महीनों में उनकी घर में जमा पूंजी भी खर्च हो गई है। कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने 10 जून बुधवार से हेयर कटिंग सैलून की दुकानें खोलने इजाजत देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर केश शिल्पी यूनियन के अध्यक्ष धर्मचंद सेन, अवन्ति सेन, नरेश, विनोद, राधेश्याम, प्रकाश सेन, शेषराम सेन विशेष रूप से उपस्थित हुए।