मध्य प्रदेश

हाईस्कूल का परीक्षा परिणाम उलझा, ऑनलाइन, ऑफलाइन में, परिणाम सीट अलग अलग जमा करने के निर्देश

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के परीक्षा परिणाम को तैयार होना है। मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल हाई स्कूल (10 वीं) का परीक्षा परिणाम जून महीने के अंत तक घोषित करने को कहा गया है। इसके लिए स्कूलों में आंतरिक मूल्यांकन, अर्द्ध वार्षिक, प्री-बोर्ड परीक्षा और यूनिट टेस्ट के अंक भरकर देना है। सभी स्कूलों में 10 जून तक परीक्षा परिणाम एक्सीलेंस स्कूल पाटनदेव रायसेन में जमा करना है। इसके पहले 7 जून सोमवार तक विकास खण्ड स्तर पर इन रिजल्ट को जमा कराने को कहा गया। हालांकि इन निर्देशों को लेकर स्कूल संचालकों ने आपत्ति भी जताई है।
दरअसल मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने रायसेन जिले का परीक्षा परिणाम तैयार करने के बाद तैयार सीट को 16 जून गुरुवार तक जमा कराने का कहा गया है। लेकिन स्कूलों में 7 जून सोमवार को ही मांगा जा रहा है। ऐसे में समय पर परीक्षा परिणाम तैयार करने में हड़बड़ी मची हुई है। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से 7 जून सोमवार तक पहले विकासखण्ड स्तर पर बाद में जिला मुख्यालय स्तर पर 10 जून गुरुवार तक जमा कराने को कहा गया है। इसी तरह परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करने के निर्देश दिए हैं। इसके बावजूद दोनों ही तरह से हाईस्कूल परीक्षा (10 वीं), हायर सेकेंडरी स्कूल परीक्षा (12 वीं) के परिणाम जमा कराया जा रहा है। इन दोनों ही आदेश को लेकर शिक्षकों ने आपत्ति जताई है।
अब नए आदेश में यह आया….
मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने आदेश जारी करते हुए यह स्पष्ट कर दिया है जिन संस्थाओं ने हाईस्कूल, हायर सेकंडरी स्कूल की प्रायोगिक और आंतरिक परीक्षा के अंकों का आंकलन, अंकों की ऑनलाइन प्रविष्टि की गई है। उन संस्थाओं को ओएमआर सीट अथवा अंकों की प्रतियां समन्वय संस्था में जमा करना है। केवल उन्हीं संस्थाओं को ओएमआर सीट जमा करना है जिन्होंने ऑनलाइन अंक नहीं भरे हैं।
इस संबंध में एक्सीलेंस स्कूल रायसेन के प्राचार्य एवं प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी आनंद शर्मा का कहना है कि हाई स्कूल (दसवीं) का परीक्षा परिणाम तैयार कर मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल से आई ओएमआर सीट में भरकर ऑनलाइन जमा करना है। इसके लिए पहले विकास खण्ड स्तर पर और बाद में जिला मुख्यालय पर इसे जमा करना है।

Related Articles

Back to top button