छातेर मोड़ पर मिला युवक का शव, हत्या की आशंका उदयपुरा थाना का मामला, पुलिस जांच में जुटी
उदयपुरा। बुधवार की सुबह रायसेन जिले के उदयपुरा थाना अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 12 से कुछ दूरी पर छातेर मोड़ पर एक युवक का शव मिला। युवक की पहचान संदीप ठाकुर पिता दिनेश ठाकुर तोडका निवासी जिला सागर के रूप में हुई है। मृतक संदीप ठाकुर ग्राम धोलश्री उदयपुरा में अपने नाना प्रेमसिंह इवने के यहाँ रहता था । मृतक के परिजनों ने बताया कि वह मंगलवार की शाम को अपने किसी मित्र का जन्मदिन मनाने ग्राम सुनहरा निकला था हमे सोशल मीडिया से जानकारी प्राप्त हुई की उसका उदयपुरा में पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। उक्त शव को देखकर हत्या की आशंका जताई जा रही है । हालांकि उदयपुरा पुलिस को जानकारी मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुची मृतक के हाथ पर संदीप नाम लिखा हुआ है मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष बताई जा रही है। मृतक के मुंह मे अधिक मात्रा में झाग भी निकलता हुआ देखा गया था। मृतक को उदयपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पीएम के लिए ले जाया गया है पीएम रिपोर्ट से पूरे मामले का खुलासा हो सकता है। की यह हत्या है या दुर्घटना फिलहाल इस मामले को हत्या की आशंका से देखा जा रहा है ।