हिंदू जागरण मंच ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। -हिंदू जागरण मंच नगर इकाई रायसेन द्वारा अखंड भारत संकल्प दिवस के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि हिंदू जागरण मंच जिला अध्यक्ष राजमल जैन एडवोकेट जिला उपाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी, जिला वीरांगना वाहिनी प्रमुख सुश्री सविता कुशवाहा, जिला संपर्क प्रमुख अक्षय पटेल उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम में अखंड भारत पर उद्बोधन जिलाध्यक्ष जैन द्वारा अखंड भारत के संबंध में जानकारी दी एवं अखंड भारत बनाने का संकल्प दिलाया वही जिला उपाध्यक्ष चतुर्वेदी द्वारा संगठन की रीति नीति के संबंध में एवं सुश्री सविता कुशवाह ने वीरांगना वाहिनी विषय पर प्रकाश डाला एवं कार्यक्रम का संचालन अक्षय पटेल द्वारा किया गया एवं अंत में सभी का आभार व्यक्त नगर अध्यक्ष अभिषेक उपाध्याय द्वारा किया गया। भारत माता की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया। इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच के अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे l