मध्य प्रदेश

विलीनीकरण शहीदों के परिजनों का सम्मान

रायसेन। जिले की उदयपुरा तहसील में उत्तर दिशा नर्मदा के तट पर स्थित बोरास में प्राचीन काल से मकर सक्रांति का मेला लग रहा है. इस मेले ने 14 जनवरी 1949 को इतिहास बनते हुए देखा है। एक ऐसा इतिहास जिसमें देश की शान में चार नौजवानों ने अपनी जान कुर्बान कर दी, लेकिन तिरंगे को झुकने नहीं दिया.
उन्ही शहीदों के सम्मान में विधायक ठा. रामपाल सिंह जी पूर्व मंत्री हर वर्ष की भांति आज भी कोरोना की गाइड लाईन का पालन करते हुए शहीदो के परिजनों का सम्मान किया जिसमें क्षेत्रीय विधायक उदयपुरा देवेंद्र पटेल, पूर्व जनपद अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान, मंडल अध्यक्ष ऋषि परमार, पूर्व मंडल अध्यक्ष कमलेश परमार, पूर्व सरपंच गोविंद पटेल, ब्रजगोपाल लोया, प्रभाकर मेहरा, कुलदीप विश्नोई, ध्रुव सिंह राजपूत, छोटेलाल धाकड़, उमेश धाकड़, महामंत्री प्रहलाद जैन, लक्ष्मण धाकड़, मलखानसिंह राजपूत, मनोज दीक्षित, सुरेंद्र चौधरी, डॉक्टर विजय कुमार मालानी, साहबलाल तिवारी, भगवान सिंह रघुवंशी, मानसिंह फरैया, सुंदरलाल दुबे एवं ग्राम पंचायत बोरास के सभी वरिष्ठ जन सभी शहीदों के परिजन सरपंच एवं पत्रकार बंधु, अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button