भीषण सड़क हादसा : ट्रक ने बाइक सवारों को मारी टक्कर, तीन लोग घायल, दो की हालत गंभीर
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। जिले के बम्होरी देवनगर रोड पर राजघाटी से आगे जैतगढ़ गांव के समीप एक ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में तीन लोग घायल हो गए। जबकि इनमें से दो की हालत गंभीर है।यह सड़क हादसा बुधवार शाम करीब 5 बजे हुआ। गंभीर रूप से घायलों को रायसेन जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
देवनगर थाना प्रभारी घनश्याम शर्मा ने बताया कि बिलाई गांव के रहने वाले बलयान पुत्र सीताराम आदिवासी अपने बहनोई गुडडू पुत्र मंगल सिंह आदिवासी पडरिया और मनफूल पुत्र जगदीश आदिवासी के साथ अपनी बहन के घर से वापस अपने गांव लौट रहे थे। राजघाटी से आगे जैतगढ़ से पहले ट्रक एमपी 04 जेबी 0604 के चालक द्वारा बाइक सवारों को टक्कर मार दी। जिससे यह तीनों घायल हो गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौका पाकर भाग निकला। पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।