गढ़ी पंचयात कार्यालय मे हुई शांति समिति की बैठक
रिपोर्टर : प्रकाश जाटव, गढ़ी
गढ़ी । आगामी दुर्गोत्सव सहित अन्य त्यौहारों में कोरोना की गाइडलाइन का पालन किया जावे। सीमित संख्या में लोग एकत्रित हों तथा सभी तरह के चल समारोह में गाइडलाइन का पालन करते हुए शांति और सद्भाव के साथ त्यौहार मनाए जावें।
यह बात थाना प्रभारी डीडीआज़ाद, चौकी प्रभारी नेहा अहिरवार ने गढ़ी के पंचायत कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक नागरिकों से कही। बैठक में आगामी दुर्गोत्सव सहित अन्य त्यौहार मनाए जाने के संबंध में विचार विमर्श किया गया तथा शांति व सहमति पूर्वक त्यौहार मनाए जाने का निर्णय लिया गया। बैठक में हिन्दू उत्सव समिति एवं गणमान्य नागरिकों से त्यौहार मनाए जाने के विषय में बातचीत की। अधिकारियों ने इस मौके पर कहा कि कोरोना काल की गाइडलाइन अंतर्गत नियमों का पालन करते हुए त्यौहार मनाए जावें जिस पर सभी ने अपनी सहमति प्रकट की। नागरिकों ने बिजली, सुरक्षा एवं सफाई की उचित व्यवस्था कराने का आग्रह किया। बैठक मे सैय्यद साजिद अली पटेल, सरपंच प्रतिनिधि भागचंद चौरसिया, खेमचंद चौरसिया, हिन्दू उत्सव समिति अध्यक्ष रवि चौरसिया, कारी कबीर, अनीस आजाद, डा.केके सोनी, विपिन जैन,औंकार सिंह कुशवाहा, अंकित जैन, नितिन माहेश्वरी,अथहर अली,राजकुमार चौरसिया, प्रकाश जाटव, राजकुमार प्रजापति, अमर खत्री, डा, आन्नद सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।