श्रीमद् भागवत कथा सुन लेता है तो उस व्यक्ति का कल्याण हो जाता है : पंडित अभिषेक शास्त्री
![](https://mruganchalexpress.com/wp-content/uploads/2023/05/IMG-20230513-WA0066-720x470.jpg)
सिलवानी । नगर के वार्ड एक रानीपुरा रोड में चल रही श्रीमद् भागवत महापुराण के द्वितीय दिवस में कथा व्यास अभिषेक शास्त्री ने कहा कि श्रीमद् भागवत महापुराण की रचना स्वयं भगवान ने आकर की है, जो श्रीमद् भागवत महापुराण में भगवान के 24 अवतार बताए गए हैं उनमें से एक अवतार भगवान का वेदव्यास जी महाराज के रूप में हुआ है। कथा में बताया गया है की जो व्यक्ति अपने जीवन में एक बार श्रीमद् भागवत महा पुराण की कथा सुन लेता है या करा लेता है तो उस व्यक्ति का कल्याण हो जाता है। कथा में बताया गया है कितना ही बड़ा पापी क्यों ना अगर उसने अपने जीवन में सच्चे मन से भक्ति के साथ भाव के साथ एक बार श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा को सुन लिया या करा लिया तो वह व्यक्ति मोक्ष का अधिकारी हो जाता है। कथा के माध्यम से बताया गया की कथा सुनने से मात्र तुम्हारे जीवन का कल्याण होने वाला नहीं सर्वप्रथम तुमको तुम्हारे माता-पिता एवं गुरुजनों की सेवा करना पड़ेगा, उनका आशीर्वाद प्राप्त करना पड़ेगा तभी तुम्हारे जीवन का कल्याण अगर तुमने तुम्हारे मां-बाप को दुख पहुंचाया कष्ट दिए और इसके बाद में तुम बहुत पूजन पाठ करते हो या चाहे श्रीमद् भागवत महापुराण की कथा करते तो उससे तुमको कोई फल की प्राप्ति नहीं होगी। हां अगर तुम अपने गुरु की सेवा करते हो अपने माता-पिता की सेवा करते हो उनसे आज्ञा लेकर कोई भी काम करते हो तो तुम्हारे जीवन का कल्याण हो जाएगा।
कथा 17 जून 2024 सोमवार से प्रारंभ होकर 23 जून 2024 रविवार को समापन, पूर्णाहुति एवं प्रसादी वितरण होगा। कथा प्रतिदिन 1 बजे से 4 बजे तक कथा व्यास पंडित श्री अभिषेक शास्त्री श्रीधाम वृन्दावन सिलवानी वालो के मुखारविंद से हो रही है।
आयोजक सिंहवाहनी दरबार के पंडा विनोद वर्मा एवं मंदिर समिति ने अभी भक्तजनो से सहपरिवार पधार कर कथा श्रवण कर पुण्य लाभ अर्जित करने का आग्रह किया है।