मध्य प्रदेश

बेलकुंड नदी घुघरी में जोरो से चल रहा अवैध रेत खनन

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान।
उमरिया पान।
बेलकुंड नदी घुघरी में इन दिनों रेत का अवैध खनन तेजी से चल रहा है । ग्राम धोरेसर के ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि अवैध रेत परिवहन से ग्रामवासियों का जीना मुश्किल हो गया है क्योंकि शाम 6 बजे से पूरे रात ट्रैक्टरों की आवाजाही से लोग ठीक तरह से सो भी नहीं पा रहे हैं अवैध रेत खनन से दिन-रात वाहनों की आवाजाही से ग्राम धोरेसर रोड की हालत देखो जहां-तहां उखड़ रही है।
जानकारी के अनुसार शाम 6 बजे से अवैध रेत माफियाओं द्वारा ट्रैक्टर ट्रॉली के माध्यम से रात भर अवैध खनन कर रहे है जिससे रोड जगह जगह जर्जर हो चुकी है। रोड पर गहरे गहरे गड्ढे बन गए हैं जिसमें रोडो में वाहन चलाने में लोगों को दिक्कत हो रही है। रात दिन अवैध खनन के वाहनों के चलने से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। आए दिन रोड पर बैठने वाले बेसहारा पशु भी इन अवैध रेत परिवहन कर रहे ट्रैक्टरों की चपेट में आकर घायल हो रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या ग्राम धोरेसर के रहने वाले लोगों को धूम से बेलगाम दौड़ रहे ट्रैक्टरों की इतनी स्पीड से दौड़ रहे हैं कि पूरी धूल लोगों के घरों एवं दुकानों मैं जा रही है । जिससे लोगों के खाद्य पदार्थों विक्रय सामग्री धूल से प्रदूषित हो रही है इसी के साथ लोगों को सांस लेने में भी कठिनाइयां आ रही हैं दौड़ते अवैध रेत के वाहनों से पूरे ग्राम के लोग त्रस्त है इसके पूर्व भी अनेकों बार शासन प्रशासन से शिकायत की जा चुकी है कि बेलकुंड नदी घुघरी मैं अवैध रेत खनन की शिकायत की जा चुकी है परंतु प्रशासन द्वारा अवैध रेत माफियाओं के द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की जा रही जिससे ग्राम धोरेसर के ग्रामीणों मैं प्रशासन के प्रति आक्रोश व्याप्त है। अवैध रेत खनन माफियाओं द्वारा बेलकुंड नदी घुघरी से रेत का अवैध खनन कर अवैध रेत का डंप ऐसे जगह कर रहा है कि प्रशासन एवं ग्रामीणों द्वारा बताना भी उचित नहीं है। अवैध रेत माफियाओं के द्वारा ऐसे जगह रेत का डंप सार्वजनिक जगह पर किया जाता है जिससे प्रशासन भी गुमराह हो रहा है। एवं ग्रामीणों को भी पता नहीं चलता की यह रेत का ढेर किसका है। ग्रामीणों ने थाना प्रभारी उमरिया पान से मांग की है कि इस अवैध रेत माफियाओं के खिलाफ तत्काल कार्यवाही की जाए ।

Related Articles

Back to top button