मध्य प्रदेश
महिलाओं को बताया पोषण आहार का महत्व
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान।
उमरियापान। महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना ढीमरखेडा अंतर्गत उमरियापान के कटरा बाजार स्थित नया आंगनबाडी केंद्र में पोषण माह के तहत महिलाओं को पोषण आहार का महत्व बताया गया। जिसमें आंगनबाडी कार्यकर्ता भारती चौरसिया एवं मीना गुप्ता द्वारा पोषण मटका एवं पोषण थाली के माध्यम से पौष्टिक आहार के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस दौरान सहायिका मंती श्रीवास, गीता जोगी, सुदामा बाई, चंदाबाई, मज्जो, अनीता, साधनाबाई, केतकीबाई सहित अन्य महिलाओं की उपस्थित रही। गौरतलब है आंगनबाडी केंद्रों 1 सितंबर से 30 सितंबर तक पोषण माह मनाया जा रहा है। जिसके तहत गर्भवती धात्री, किशोरी बालिकाओं, एवं 0 से 6 वर्ष के बच्चों के पोषण आहार के संबंध में जानकारियां दी जा रही हैं।