पदभार संभालते ही एक्शन में एसपी विकास कुमार शहवाल , रायसेन के नवागत पुलिस कप्तान ने ली थाना प्रभारियों की बैठक
बोले- मुझे हर हाल में बेहतर पुलिसिंग चाहिए, आप तय करें, कैसे करना है काम
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन।जिले के नवागत पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शहवाल ने पदभार संभालते ही एक्शन में दिखे है। वे दोपहर के सत्र में मीडिया से संवाद कर जिले की समस्याएं जानी। फिर शाम के सत्र में डीएसपी रैंक के अधिकारियों व थाना प्रभारियों की क्लास ली। यहां एसपी सबसे पहले अपना परिचय दिए। फिर क्रमश: सभी अधिकारियों के नाम व पद जानकर अपना प्लान बताया।
थाना प्रभारियों की क्राइम मीटिंग लेते हुए एसपी शहवाल ने कहा कि मुझे हर हाल में बेहतर पुलिसिंग चाहिए। ये आप तय करें, कैसे काम करना है। बैठक में एसपी के साथ एएसपी अमृत मीणा , एसडीओपी अदिति भावसार , कोतवाली टीआई आशीष सप्रे यातायात प्रभारी गोविंद प्रसाद मेहरा, एएसआई यशवंत शर्मा सहित सभी अनुभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
शिकायतों का तुरंत हो निराकरण
परिचय के बाद एसपी शहवाल ने थानेवार सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर चर्चा की। कहा कि सभी शिकायतों को गंभीरता पूर्वक लिया जाए और निर्धारित समय-सीमा में निराकरण करें। नवागत एसपी ने कहा कि एक-एक प्रकरण की बारीकी से जांच करें। पुराने गुंडा, बदमाश दोबारा न पनपने पाएं। इस दौरान एसपी ने कहा कि लंबित मामले, शिकायतें, लंबित अनुसंधान, गैर जमानती वारंट, समन तामिल समय पर हो। थाना स्तर पर विवेचना में लंबित अपराध, महिला संबंधी अपराध, एससीएसटी अपराध, चालान, मर्ग, गुम इंसान, उदघोषित फरार बदमाश, स्थाई वारंटियों पर कार्रवाई करें।
सोमवार को लिया था चार्ज
बता दें कि सोमवार की सुबह पुलिस अधीक्षक कार्यालय में पहुंचकर पदभार ग्रहण किया था। फिर दोपहर को मीडिया से रूबरू हुए थे। शाम होते ही शहर के विभिन्न चौराहों में पैदल मार्च किया। साथ ही मुख्य बाजारों की स्थिति देखी थी। भीड़भाड़ वाली जगहों पर पहुंचकर एसपी ने संबंधित थाना प्रभारियों से कहा था कि अपराधियों पर नकेल कसे। शहर के अंदर चेन स्नैचिंग, लूट और महिला संबंधी छेड़छाड़ कतई नहीं होनी चाहिए। नए एसपी की ज्वानिंग के मददेनजर शहर के सभी थानों में बीती शाम से लेकर रात तक हर चौराहे में सघन चेकिंग अभियान चलता रहा है। कई जगहों पर पुलिस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई भी की।
दूसरे दिन भी शहर भ्रमण पर निकले
एसपी नवनीत भसीन दूसरे दिन मंगलवार को भी शहर भ्रमण पर निकले है। वे धोबिया टंकी, गुढ चौराहा होते हुए चिरहुला मंदिर के पास पहुंचे। वहां भीड़ देखकर आवश्यक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद गुढ़ में लोही पुल तक एसपी ने निरीक्षण किया। वहां बाईपास से शहरी सीमा को देखते हुए हर आने जाने वालों पर नजर बनाने के निर्देश दिए।
पहले दिन वादा, दूसरे दिन मीडिया से जानी जिले की भौगोलिक स्थित
नवागत एसपी शहवाल ने मीडिया से पहले दिन वादा किया कि जिले में सभी से क्रमश: संवाद करूंगा। ऐसे में दूसरे दिन सभी अखबार के रिपोर्टर, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व डिजिटल के लोगों से परिचय प्राप्त कर भौगोलिक स्थिति जानने की कोशिश की।