मध्य प्रदेशहेल्थ

मौसमी बुखार और उल्टी-दस्त की जकड़ में बच्चे: अस्पताल में 36 बच्चे भर्ती, बेड की कमी पड़ी तो 5 नए पलंग लगाए

जिले में डेंगू के अब तक 22 संक्रमित मिले, जिला अस्पताल में भर्ती है 36 बच्चे
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। जिले में मौसमी बुखार, उल्टी-दस्त और डेंगू बच्चों को अपनी जकड़ में लेने लगा है। जिले में मौसमी बीमारी से ग्रसित बच्चों की संख्या बढ़ रही है। जिला अस्पताल की ओपीडी में रोजाना 55 से 60 से अधिक बच्चे पहुंच रहे हैं। जिनमें सबसे ज्यादा मौसमी बुखार, निमोनिया, उल्टी-दस्त की शिकायत पाई जा रही है। इस समय जिला अस्पताल की शिशु वार्ड में 36 बच्चें भर्ती हैं। जिनका इलाज चल रहा है।
इधर, जिले में डेंगू का भी संक्रमण बढ़ रहा है। रायसेन जिले में अब तक 22 डेंगू संक्रमित सामने आ चुके हैं। इसके बाद जिला मलेरिया विभाग ने जिले में सर्वे कार्य शुरू कराया है। टीमें रोजाना वार्डों में पहुंचकर लार्वा नष्ट करने का काम कर रही हैं।वहीं डेंगू मलेरिया बुखार से निपटने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा फागिंग मशीन के जरिए शहर की गलियों मेनरोड पर गत दिनों कराया गया है।
8 दिनों में 87 बच्चे हुए अस्पताल में भर्ती
जिला अस्पताल शिशु वार्ड में में पिछले 8 दिनों में मौसमी बीमारियों से ग्रसित 87 बच्चे भर्ती हुए हैं। इनमें से कुछ बच्चों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेजा गया है। गुरुवार को 36 बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल के बच्चा वार्ड में 20 बेड है। पिछले दिनों 9 सितंबर को एक दिन में 17 बच्चे अस्पताल पहुंचे तो पलंग की कमी पड़ी। जिसके बाद वार्ड में 5 अतिरिक्त पलंग लगाए गए हैं। हालांकि अभी वार्ड में बेड की कमी नहीं है।
डेंगू संदिग्ध बच्चों के सेंपल भेजे
जिला अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.आलोक कुमार राय ने बताया कि अस्पताल में इस समय मौसमी बुखार, उल्टी-दस्त, मौसमी निमोनिया और डेंगू संदिग्ध मरीज सामने आ रहे हैं। इसमें 90 प्रतिशत बच्चों को मौसम बुखार और निमोनिया की शिकायत है। वहीं डेंगू संदिग्ध बच्चों के सेंपल जांच के लिए लैब भेज गए हैंं।
डॉ. राय ने कहा कि बीमारियों से बचाओ के लिए बच्चों को शरीर ढकने वाले कपड़े पहनाए, घर में साफ-सफाई रखें, शुद्घ भोजन दें, बीमार होने पर बच्चे को ओआरएस गोल, पेरासिटामोल टैबलेट दें और आराम करने दें। यदि इसमें भी ठीक नहीं होता है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं।
जिले में 22 डेंगू मरीज मिले, इसमें गैरतगंज बेगमगंज में 11 मरीज
रायसेन जिले में डेंगू के मरीज भी सामने आए हैं। अब तक जिले में 22 डेंगू संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा 11 मरीज गैरतगंज और बेगमगंज में मिले हैं। इसके अलावा रायसेन शहरी क्षेत्र में अब तक 4 डेंगू मरीज मिले हैं। मरीज सामने आने के बाद विभाग ने जिले में सर्वे शुरू कराया है और लार्वा नष्ट किया जा रहा है।

Related Articles

Back to top button