रायसेन में जारी है बारिश का येलो अलर्ट :शहर के आसमान पर छाए काले-घने बादल
शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह से हवाओं के साथ हुई झमाझम बारिश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रायसेन जिले को सामान्य औसत बारिश का कोटा पूरा करने के लिए फिलहाल अच्छी बारिश का इंतजार बना हुआ है। बारिश नहीं होने से दिन और रात के समय मौसम में उमसभरी गर्मी है। मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएस तोमर का कहना है कि हालांकि गुरुवार को मौसम विभाग ने रायसेन जिले में येलो अलर्ट जारी किया है। जिले के कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
शुक्रवार को सुबह से शहर में आसमान पर काले घने रंग के बादल छाए हुए है। काले-घने बादलों के बीच हवाएं चलने से वातावरण में ठंडक घुली है। वहीं नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। सुबह से रायसेन, गैरतगंज सिलवानी बेगमगंज बाड़ी बरेली गौहरगंज आदि क्षेत्रों में बारिश हो रही है। बारिश से सड़कें तरबतर हैं। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने लो प्रेशर सिस्टम और अन्य सिस्टमों के असर से सागर जिले में बारिश का दौर जारी है। गुरुवार को जिले के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पडऩे और कुछ हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है।
जिले में अब तक हुई 735 मिमी औसत बारिश
बारिश के इस सीजन में रायसेन जिले में अब तक 735 मिमी औसत बारिश हो चुकी है। जबकि पिछले वर्ष अब तक 844.45 मिमी औसत बारिश हो चुकी थी। भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार 1 जून से अब तक रायसेन में 661.7 मिमी, गैरतगंज में 792 मिमी, बेगमगंज 819.2 मिमी, सिलवानी में 682 मिमी, बरेली में 903.9 मिमी, उदयपुरा में 662.5 मिमी, गौहरगंज में 431.8 मिमी, सुल्तानपुर में 493.1 मिमी, बाड़ी में 603.6 मिमीबारिश हो चुकी है।