क्राइम

सराफा व्यापारी के बेटे प्राणघातक पर हमला कर, बंधक बना करोड़ो के सोने चांदी के जेवरात पार कर किये

सीधी सीधी मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर मझौली थाना अंतर्गत बीती रात सराफा व्यापारी के बेटे प्राणघातक पर हमला कर बंधक बना लिया और करोड़ो के सोने चांदी के जेवरात पार कर दिए है । डकैती की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना मिलते ही सीधी जिला मुख्यालय से एसपी व एएसपी घटनास्थल पहुंचे। वारदात की घटना CCTV कैमरे में कैद। CCTV फुटेज के आधार पर बदमाशो की शिनाख्त में लगी पुलिस ।
सीधी जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात 2:30 करीब आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश चोरों ने गीता ज्वेलर्स नामक दुकान को निशाना बनाया, दुकान में सो रहे व्यक्ति को मारपीट करके मरणासन्न हालत में बंधक बनाकर सोना, चांदी के करोड़ों के जेवरात नगदी लेकर फरार हो गए। जबकि सर्राफा व्यवसाई का परिवार दुकान के पीछे बने घर में सो रहे थे होश आने पर सर्राफा व्यवसाई के बेटे घरवालों को मोबाइल से सूचना दी पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । सीसीटीवी फुटेज में आधा दर्जन से अधिक नकाबपोश चोर सशस्त्र हथियार के साथ चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। सर्राफा व्यवसाई के बेटे से मारपीट गंभीर हालत में सर्राफा व्यवसाई के बेटे को उपचार हेतु भर्ती कराया गया, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर एसपी पंकज कुमावत एडिशनल एसपी अंजू लता पटले एसडीओपी थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचकर डॉग स्कवॉड की मदद से जांच की जा रही है । पुलिस अधीक्षक ने 8 टीमें बनाकर तलाश में जुट गई जिले की सभी सीमाएं सील कर दी गई है सभी बिंदुओं की बारीकी से जांच की जा रही है ।
बहरहाल इतनी बड़ी घटना से मझौली सहित जिले में सनसनी फैल गई साथ ही CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है अब देखना है दिलचस्प डकैती की चैलेंज मिस्ट्री सुलझा आरोपियो को सलाखों के पीछे डालती है ।

Related Articles

Back to top button