बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार हमले एवं हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमा तोड़ने के विरोध में हिंदू संगठनों ने सौंपा ज्ञापन
बोले जुल्म ज्यादती अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। बांग्लादेश में कट्टरपंथियों द्वारा हिंदुओं पर किए जा रहे हमले एवं हिंदू देवी देवताओं की प्रतिमाओ को तोड़ने मंदिर तोड़ने जैसी शर्मनाक घटनाओं के संदर्भ में हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्री हिंदू उत्सव समिति रायसेन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भारत सरकार नई दिल्ली के नाम कलेक्टर अरविंद कुमार दुबे को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें बांग्लादेश में कट्टरपंथी मुसलमानों द्वारा प्रतिदिन हिंदुओं को चिन्हित कर उन पर योजनाबद्ध तरीके से हमले किए जा रहे हैं । जिससे वहां निवास करने वाला सनातन हिंदू समुदाय बहुत डरा हुआ है । अपने आप को असहाय महसूस कर रहा है हाल ही में दिनांक 13 अक्टूबर 2021 दिन शुक्रवार को बांग्लादेश के कोमिल्ला जिले में इन कटरपंथी मुसलमानों द्वारा हिंदू देवी देवताओं के पांडालो को जलाया गया ।साथ ही इस्कॉन मंदिर एवं विभिन्न मंदिरों के देवी देवताओं की मूर्ति व प्रतिमाओं को भी खंडित किया गया ।इस प्रकार की यह घटना 1 जिले में ही नहीं बल्कि लगभग 22 जिलों में घटित हुई । जिसमें लगभग 150 देवी दुर्गा के पांडाल एवं मंदिर आग में जलाकर नष्ट कर दिए गए । इतना ही नहीं हिंदुओं को चिन्हित कर मारपीट की गई। वहीं
माता बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ हो रहा है । इस घटना में लगभग 66 परिवारों को अपनी जान बचाकर घर छोड़कर भागना पड़ा। लगभग 20 हिंदुओं की मृत्यु हो गई ।इतना सबकुछ होने के बाद भी बांग्लादेश सरकार आंख बंद करें बैठी है । समुचित कानूनी ठोस कार्यवाही नहीं कर रही है । इस वीभत्स घटनाओं को देखकर हिंदु समाज में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, श्री हिंदू उत्सव समिति एवं अन्य हिंदू संगठनो ने सरकार से मांग की है कि हिंदुओं पर हो रहे हमलों अत्याचारों को रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार से कठोर कदम उठाने की एवं दोषियों पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने की भारत सरकार ठोस बात करें । भारत सरकार से निवेदन है कि बांग्लादेश की हिंदू विरोधी घटनाओं को रोकने के लिए बांग्लादेश सरकार को योजनाबद्ध तरीके से बांग्लादेशी हिंदुओं की समस्या से शीघ्र निपटने की सलाह दे ।यदि ऐसा नहीं होता है तो समस्त हिंदू संगठन हिंदुओं के सुरक्षार्थ एवं सम्मान हेतु मैदान में उतरेंगे ।
इस अवसर पर हिंदू जागरण मंच विभाग महामंत्री दौलतसिंह कुशवाहा, जिला अध्यक्ष राजमल जैन एडवोकेट, जिला विधि प्रमुख दौलत राम गौर एडवोेट, जिला उपाध्यक्ष अमित चतुर्वेदी एडवोकेट, गिरजेश कुशवाहा एडवोकेट एवं राकेश नामदेव विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल से जिला मंत्री बद्री पाराशर जिला मीडिया प्रभारी मनोज यादव, अप्पू खत्री, रवि प्रजापति, हल्ला महाराज, श्री हिंदू उत्सव समिति के अध्यक्ष लीला प्रसाद सोनी, राहुल परमार, मनोज कुशवाहा गोपालपुर, राम नारायण राय, राकेश मालवीय, कल्याण कुशवाहा, ठाकुर सिंह, पुरुषोत्तम, रवि, शिवनारायण गौर, हर्ष हिंदू धर्मेंद्र गौर, यश कुशवाहा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे l