मध्य प्रदेश

प्रभारी मंत्री ने वीसी के माध्यम से जनजातीय गौरव दिवस के संबंध में जिले में की जा रही तैयारियों की ली जानकारी

प्रभारी मंत्रीअरविंद सिंह भदौरिया स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
प्रदेश के सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन एवं रायसेन जिले के प्रभारी मंत्री अरविन्द सिंह भदौरिया, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर सोमवार को जनजातीय गौरव दिवस की तैयारियों के संबंध में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित कर जानकारी ली गई। उन्होंने कहा कि राज्य शासन द्वारा 15 नवम्बर को बिरसा मुण्डा जयंती को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ चौधरी, प्रभारी मंत्री भदौरिया ने कहा कि राज्य स्तरीय कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में भोपाल स्थित जम्बूरी मैदान आनंद नगर में आयोजित किया गया है। इसमें रायसेन जिले से भी 12 हजार से अधिक जनजातीय वर्ग के नागरिक शामिल होंगे। साथ ही प्रदेश के अन्य 6 जिलों से भोपाल आने वाले 11 हजार नागरिक भी 14 नवम्बर को रायसेन जिले में निर्धारित स्थलों पर रात्रि विश्राम करेंगे। इन सभी के लिए आवश्यक तैयारियां शीघ्र पूर्ण कर ली जाएं । ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की परेशानी या असुविधा ना हो। उन्हें नाश्ता चाय भोजन के इंतजाम रायसेन के कॉलेजों हॉस्टल नर्सिंग हॉस्टल में ठहरने के पुख्ता इंतजाम कराए जाएं।
इसके साथ ही प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया ने निर्देश देते हुए कहा कि सरकार द्वारा जनजातीय वर्ग के लिए वनाधिकार पट्टा वितरण योजना, एकलव्य स्कूल, नवीन आकांक्षा योजना, प्रतिभा योजना, विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं, सिविल सेवा प्रोत्साहन, स्वरोजगार सहित कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं का लाभ जनजातीय वर्ग के प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए।
प्रभारी मंत्री डॉ भदौरिया को कलेक्टर अरविंद दुबे, एसपी विकास कुमार शाहवाल ने रायसेन जिले में जनजातीय गौरव दिवस के लिए की गई तैयारियों के संबंध में अवगत कराया । रायसेन जिले के जनजातीय वर्ग के 12 हजार लोगों को जम्बूरी मैदान भोपाल भेजने के लिए 375 बसों की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही ब्लॉक बार रूट चार्ट भी तैयार किया गया है। कलेक्टर दुबे ने बताया कि सभी बसों के साथ एक-एक दल प्रभारी एवं एक-एक सहयोगी रहेगा। सभी बसों में भोजन तथा नाश्ते के पैकेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके अतिरिक्त पीने का पानी तथा कोविड-19 के दृष्टिगत सेनेटाईजर और मास्क भी उपलब्ध रहेंगे। इसी प्रकार जबलपुर, छिंदवाड़ा, सिंगरौली, अनूपपुर, शहडोल तथा सीधी जिले से आने वाले 11 हजार नागरिकों के लिए रायसेन जिले में कुल 9 नगरों में 59 स्थानों पर रूकने के समुचित इंतजाम किए गए हैं।
जिले में अन्य जिलों से आने एवं ठहरने वाले लोगों से संबंधित समस्त व्यवस्थाओं के लिए अपर कलेक्टर अनिल डामोर को तथा रायसेन जिले के जनजातीय वर्ग के लोगों को जम्बूरी मैदान भोपाल भेजने संबंधी समस्त व्यवस्थाओं के लिए जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। बैठक में पुलिस अधीक्षक विकासकुमार शाहवाल, जनजातीय कार्य विभाग की प्रभारी जिला संयोजक श्रीमती संगीता जायसवाल, जिला परिवहन अधिकारी जगदीश सिंह भील सीएमएचओ डॉ दिनेश खत्री सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button