किसान मोर्चा के प्रदेश ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सम्मिलित होने दिया निमंत्रण
सिलवानी। शनिवार को भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के बम्होरी नगर आगमन पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया।
भगवान बिरसा मुण्डा जयंती के अवसर पर 15 नवम्बर सोमवार को जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में सम्पन्न होगा। किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी के साथ किसान मोर्चा के महामंत्री शर्मा जी तथा मुकेश राय प्रदेश सदस्य, राहुल चौधरी प्रदेश प्रवक्ता मीडिया प्रभारी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम में किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष मेहरबान सिंह चौधरी एवं सिमरिया से शिवपाल सिंह पटेल, मलखान सिंह पटेल, पंकज शर्मा, कृष्णकांत आचार्य, हमीर सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह कक्कू पटेल, इंदु पटेल, हक्के पटेल, शिवदीप पटेल, महेंद्र पटेल, डॉक्टर लक्ष्मीनारायण पटेल, घासीराम धाकड़, केसर सिंह धाकड़, सहित किसान मोर्चा के कार्यकर्ता मौजूद रहे । दर्शन सिंह चौधरी ने सभी कार्यकर्ता, किसान भाइयों से 15 तारीख को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के भोपाल आगमन पर सभी को निमंत्रण दिया और आने वाले भविष्य में बम्होरी क्षेत्र के किसानों को लेकर बड़े कार्यक्रम में आने की सहमति जताई। इस अवसर पर बम्होरी क्षेत्र के किसानों ने प्रदेश अध्यक्ष से 51 नदी पर डैम का निर्माण एवं सुनेटी मैं भी डैम का निर्माण कराए जाने की मांग रखी। बम्होरी क्षेत्र के किसान भारी परेशान है पानी की किल्लत हो रही है निर्माण कार्य से लेकर किसानी के कामों में पानी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है सभी किसान चाहते हैं कि यहां एक बड़ा डैम बनाया जाए । उसका मांग पत्र प्रदेश अध्यक्ष चौधरी को सौंपा गया।