मध्य प्रदेश
नवोदय कक्षा 6 में प्रवेश परीक्षा में सिलवानी ब्लॉक के 409 बच्चों ने दी परीक्षा, 402 रहे अनुपस्थित
सिलवानी। जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए आयोजित पात्रता परीक्षा बुधवार को सिलवानी ब्लॉक के दो परीक्षा केंद्रों शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय और शासकीय कन्या शाला में एक साथ हुई। परीक्षा में 811 में से 409 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। जबकि 402 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्रों पर कोरोना गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया। पिछले वर्षों की तुलना में इस वर्ष काफी अधिक संख्या में बच्चे अनुपस्थित रहे। उपस्थित छात्रों की संख्या कम रही जबकि अनुपस्थित छात्रों की संख्या अधिक रही। कोरोना के दौरान स्कूल बंद रहे जिसकी वजह से अधिकतर छात्र किसी भी प्रकार की कोई तैयारी ना कर सके शायद इतनी अधिक अनुपस्थिति का यह भी एक कारण हो सकता है।