शाम होते महिलाओं-लड़कियों का निकलना हो जाता है दूभर शराबी करते है छींटाकसी
मयखाना बनीं अण्डा, चना, सहित अन्य दुकानें
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । उमरियापान स्थित शराब दुकान ठेकेदार द्वारा लायसेंस की आड़ में गांव-गांव पैकारिया खुलवाकर शराब बिकवाई जा रही है और गांव-गांव शराब पीने के आदि लोगों के कारण शाम के समय महिलाओं-लड़कियों का निकलना दूभर हो रहा है।
सूत्रों ने बताया कि ठेकेदार अपने फायदे के लिये उमरियापान स्थित शराब दुकान की आड़ में गांव में सैटिंग कर शराब बिकवा रहा है और जिन ग्रामों में शराब का विक्रय किया जा रहा है वहां पर हालात यह है गये है कि शाम के समय शराबी शराब पीकर महिलाओं में छींटाकसी करते है लेकिन जिम्मेदारों आंख मंूदकर बैठ हुये है उन्हें यह दिखाई नहीं देता है। स्मरण रहे कि उमरियापान स्थित शराब दुकान की नागरिकों द्वारा मृगांचल एक्सप्रेस संवाददाता से शिकायत की गई थी कि संबंधित दुकान कर्मचारियों के द्वारा शराब लेने पर बिल नहीं दिया जाता है। वहीं जब मौके मुआयना किया गया तो संबंधित दुकान में रेट लिस्ट भी अंकित नहीं मिला। वहीं वर्तमान समय में शादियों का सीजन चल रहा है जिससे रात के समय जो बाहरी व्यक्ति शराब लेते है उनसे ज्यादा दाम वसूलने का भी मामला सामने आया है और बिल मांगने पर गंद्दीदार द्वारा अभद्रता की जाती है।
दुकान-दुकान शराब न बिकवाओं साहब
आये दिन अण्डा, चना दुकानों की आड़ में शराब पिलाने का जो गोरखधंधा चल रहा है उससे नागरिक परेशान है और उनके द्वारा इस संबंध में जिम्मेदारों से मांग की गई हो कि इस बंद कराया जाये नहीं तो युवा पीढ़ी बर्बाद हो जावेगी। लिहाजा जिम्मेदार अपने फायदे के कारण किसी भी स्तर तक जा रहे है और दुकान-दुकान अवैध रूप से शराब पिलाई जा रही है जहां पर आये दिन वाद-विवाद भी हो रहे है।