मध्य प्रदेश

कहानी के माध्यम से बच्चों को स्कूल जाने के लिए किया प्रेरित झुग्गी बस्ती के बच्चों के साथ मनाया बाल दिवस

रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
राष्ट्रीय बाल दिवस के अवसर पर चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन ने चाइल्ड लाइन के सहयोग से देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्मदिन बाल दिवस के रूप में झुग्गी बस्ती में निवासरत बच्चों के बीच पहुंचकर मनाया। इस अवसर पर बाल किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य एवं चाइल्ड कंजर्वेशन फाउंडेशन के फाउंडर मेंबर संदीप दुबे ने बच्चों को किताब, कॉपी, पेन, पेंसिल आदि उपहार स्वरूप प्रदान किए गए। बच्चों को टॉफी वितरित की उन्होंने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में पढ़ाई का अत्यधिक महत्व है “पढ़ेगा इंडिया तो बढ़ेगा इंडिया” पढ़ लिख कर ही हमारे देश को आगे बढ़ा सकते हैं ।उन्होंने कहानी के माध्यम से बच्चों को स्कूल जाने को प्रेरित किया आरजीएम स्कूल के प्राचार्य जितेंद्र शर्मा ने बच्चों को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पंडित जवाहरलाल नेहरू सहित स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के जीवन चरित्र के बारे में बताते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की प्रेरणा दी, चाइल्डलाइन कोऑर्डिनेटर विनोद तूल ने चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दी । कार्यक्रम में संवेदना से प्रियंका लोधी चाइल्ड लाइन काउंसलर किरण गौर, नरेंद्र पंड्या, राकेश शर्मा सहित बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button