मध्य प्रदेश

कलेक्टर में बैठक आयोजित कर मप्र स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजन के दिए निर्देश

मप्र आत्मनिर्भर में आमजन निभाएं सहभागिता
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन।
मप्र शासन के निर्देशानुसार आगामी 1 नवंबर 2021 को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस आत्म-निर्भर मध्यप्रदेश के रूप में मनाया जाएगा। कलेक्टर अरविन्द कुमार दुबे द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक आयोजित कर जिले में मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं करने के दिशा-निर्देश दिए गए।
बैठक में कलेक्टर दुबे ने राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले मध्यप्रदेश स्थापना दिवस समारोह के जिला मुख्यालय पर प्रसारण के इंतजाम करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला मुख्यालय पर आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के लिए जनभागीदारी अभियान पर केन्द्रित गायन, वाद-विवाद, रैली सहित अन्य गतिविधियों के आयोजन के संबंध में भी आदेश दिए।
कलेक्टर ने जिला मुख्यालय स्थित प्रमुख शासकीय भवनों और ऐतिहासिक इमारतों पर एक नवंबर की रात्रि को रंगबिरंगी बिजली रोशनी की सजावट की व्यवस्था किए जाने तथा स्थापना दिवस कार्यक्रम में जन-प्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, लोकतंत्र सेनानियों एवं शहीद सैनिकों के परिवारों को, समाजसेवियों, धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा छात्र-छात्राओं को आमंत्रित किए जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कोविड-19 संबंधी गाइडलाइन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के भी निर्देश दिए हैं।
बैठक में अपर कलेक्टर अनिल डामोर, जिला पंचायत सीईओ तथा स्थापना दिवस कार्यक्रम के नोडल अधिकारी पीसी शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button