रतनपुर घाटी पर चढ़ रहे ट्रॉला का अचानक एक्सेल टूटा, ट्रॉला पीछे से फिसलते हुए सड़क पर फंसा ट्राला, फंसने से लगा जाम
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। थाना कोतवाली के तहत हाइवे पर भोपाल रोड रतनपुर की घाटी पर रायसेन के पास खदान से पत्थर लेकर राजस्थान जा रहा ट्रॉला फंसने से रोड के दोनों और लंबा जाम लग गया। दोपहर 3.30 बजे शहर से 4 किलोमीटर दूर भोपाल रोड स्थित रतनपुर घाटी पर एक ट्रॉला 40 टन पत्थर लेकर घाटी पर चढ़ रहा था। इसी दौरान ट्रॉले का एक्सल टूट गया और ट्रॉला पीछे आकर सड़क के बीचों-बीच फंस गया।
इसमें गनीमत यह रही कि ट्रॉला खाई में नहीं गिरा। इसी वजह से ड्राइवर और क्लीनर की जान बच गई। ट्रॉला फंसने के बाद रोड के दोनों और जाम लग गया। डायल 100 पुलिस से मौके पर पहुंचे आरक्षक संजय श्रीवास्तव और पायलट कपिल सक्सेना ने ट्रक के पास से जगह बना कर छोटे वाहनों को निकलना शुरू किया।जिससे छोटे वाहन तो निकलने लगे पर बड़े वाहनों की रोड के दोनों तरफ लंबी कतार लग गई। ट्रॉले के ड्राइवर भूरालाल ने बताया कि हम रायसेन के पास खदान से सफेद पत्थर भरकर राजस्थान जा रहे थे। इसी दौरान घाटी चढ़ते समय एक्सल टूट गया और ट्रॉला पीछे आकर रोड के दोनों ओर फंस गया।