मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री द्वारा पृथ्वीपुर, जिला निवाड़ी में “विकास समागम एवं जनदर्शन कार्यक्रम” के माध्यम से स्थानीय नागरिकों से संवाद

अभी मध्यप्रदेश में कोरोना कंट्रोल में है लेकिन हमें भी असावधान नहीं रहना है। सावधानी की पूरी जरूरत है इसलिए कोरोना की गाइड लाइन का पालन करना है : शिवराजसिंह
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा। आज जेरोन में मुझे शिकायत मिली की वहां आवास योजना में भारी भ्रष्टाचार किया गया, लोगों से पैसे लिए गए, मैंने तत्काल सीएमओ उपयंत्री को सस्पेंड कर दिया। बेईमानी करने वाले बचेंगे नहीं। पृथ्वीपुर नगर पंचायत में 100 प्रतिशत जांच कराई जाए। यहां भी आवास योजना में लोगों से पैसे लिए गए। पृथ्वीपुर पंचायत की पूरी तरह जांच होगी। जो भी पकड़ा जाएगा वो बचेगा नहीं। फिर से सूची बनेगी। जो गरीब छूट गए हैं उनके नाम जोड़े जाएंगे। यहां पृथ्वीपुर के तहसीलदार की शिकायत मिली है यहां पैसे लेकर हेरा-फेरी हो रही है। यहां के तहसीलदार को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया जाता है। पूरी जांच की जाएगी। जनता को लूटने का खेल नहीं चलने दूंगा किसी कीमत पर गड़बड़ करने वाले सावधान हो जाएं। योजनाओं की पाई-पाई जनता तक पहुंचाऊंगा। जनता का हक किसी को मारने नहीं दिया जाएगा।
नगरीय क्षेत्र में जिन किसानों के नाम किसान सम्मान निधि योजना में छूट गए हैं, वह 7 दिन में जोड़े जाएंगे और 15 दिन में उनके खातों में पैसे भेजे जाएंगे। पूरे जिले में बहने सुन लें हैंडपम की खटर खटर बंद करूंगा , गांव में टंकी , पाइप लाइन बिछाकर निवाड़ी जिले के हर घर में नल की टोंटी लगवाऊंगा, दिसंबर तक पानी घर घर पहुंचेगा 270 करोड़ खर्च किए जाएंगे।
निवाड़ी जिले के किसान मेहनती हैं। यहां के किसान अदरक पैदा करते हैं। यहां के अदरक की चाय पीने में मजा आ जाता है। इसलिए पृथ्वीपुर में एक शानदार नई मंडी बनाई जाएगी। यहां के किसानों को अदरक बेंचने बाहर नहीं जाना पड़ेगा

Related Articles

Back to top button