मध्य प्रदेश

कोरोना से बचाव हेतु जन जागरूकता झाँकी निकाली गई

रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा।
साईंखेड़ा। राज्य स्तरीय मॉडल शासकीय प्राथमिक बालक शाला तूमड़ा द्वारा नगर परिषद एवं पुलिस थाना साईखेड़ा के सौजन्य से नगर परिषद साईंखेड़ा के मुख्य मार्गों में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने एवं समयावधि में वैक्सीन के दोनों डोज लगवाने हेतु जागरूकता के उद्देश्य से एक अद्भुत प्रेरक झाँकी प्रस्तुत की गई। इस झाँकी की विशेषता यह रही की इसमें स्कॉउड – गाइड के बच्चों के मॉडल प्रस्तुत किए गए थे अर्थात कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए असली बच्चे ना होकर उनके प्रतीक रूप का प्रस्तुतिकरण किया गया । झाँकी के सभी प्रतीक बच्चों के चेहरे पर मास्क लगे हुये थे और झाँकी में विभिन्न प्रकार के जागरूकता नारों से युक्त दप्तियाँ मौजूद थीं। कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए तूमड़ा मॉडल शाला की नीव रखने वाले शिक्षक हल्केवीर पटैल ने झाँकी में लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को मास्क लगाने, सोसल डिस्टेन्सिंग का पालन करने एवं बार – बार साबुन से हाथ धोने तथा वैक्सीन लगवाने जैसी बातों को हर चौराहे पर बोलकर लोगों को जानकारी दी। इस भव्य झाँकी में नगर परिषद साईंखेड़ा सीएमओ जयप्रकाश रजक, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रतापनारायण की स्वीकृति ली गई।झाँकी को शासकीय प्राथमिक मॉडल शाला तूमड़ा (शिक्षा विभाग), नगर परिषद साईंखेड़ा व पुलिस थाना साईंखेड़ा के सहयोग से सफल बनाया गया। साथ ही रूपाली कलेक्शन, जीवन छाया व शरद जैन गारमेंट्स के सहयोग से बच्चों के स्टैचो़ अरेंज किये गए। इस आयोजन में शिक्षक हल्केवीर पटैल, प्रधान पाठक मनीष पटैल, नगर परिषद के समस्त अधिकारी कर्मचारी सहित थाना साईंखेड़ा पुलिस बल व क्षेत्रीय शिक्षक उपस्थित रहें।

Related Articles

Back to top button