मध्य प्रदेश

पूर्व और पश्चिम रेंज की संयुक्त कार्यवाही, ज़ब्त की 10 साईकिल सहित 10 नग सागौन

सिलवानी। लकड़ी चोरों के विरूद्ध वन परिक्षेत्र पूर्व सिलवानी एवं पश्चिम सिलवानी के द्वारा आपसी तालमेल के साथ संयुक्त रूप कार्यवाही लगातार जारी है।
डीएफओ अजय पांडेय के निर्देशन में एसडीओ पीके रजक के मार्गदर्शन में पूर्व पश्चिम सिलवानी के रेंजर अरविंद कुमार एवं पश्चिम सिलवानी के रेंजर रविन्द्र पाटीदार को दल प्रभारी बनाकर मंगलवार की मध्य रात्रि मुखबिर से सूचना मिली कि लालघाटी के ऊपर से 4 साईकिलों के द्वारा जंगल से लकड़ी काटकर परिवहन की जा रही है। दल प्रभारी रेंजर रविन्द्र पाटीदार के द्वारा वन स्टाफ को एकत्र कर उड़नदस्ता वाहन से उक्त रास्ते की नाकाबंदी की गई। रात्रि लगभग 2.00 बजे 4 साईकिलों पर 04 नग सागौन ईमारती लकड़ी बांधकर परिवहन कर रहे थे, साईकिल चालक ने जैसे ही वन स्टाफ को देखा वह साईकिल छोड़कर जंगल में भागने में सफल रहे। अरोपियों की पहचान कर ली गई है। आरोपियों के विरूद्ध भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण क्रमांक 41200/12 दिनाँक 04.08.2021 जारी किया जाकर दर्ज किया गया। प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। चार नग साईकिल एवं चार नग सागौन ईमारती लेकर सिलवानी रेंज कम्पाउण्ड आये। दूसरे दल प्रभारी रेंजर पूर्व सिलवानी अरविंद कुमार के द्वारा अपने दल के साथ नकटी नदी की ओर से 6 साईकिल पर सागौन ईमारती लकड़ी परिवहन की जा रही है। मुखबिरी की तस्दीक हेतु दोनों रेंज के रेंजर अरविंद कुमार एवं रविन्द्र पाटीदार अपने स्टाफ के साथ शासकीय वाहनों एवं उड़नदस्ता वाहन से मुखबिरी की तस्दीक हेतु दोनों रेंजर वन स्टाफ को लेकर मौके पर रात्रि 2.20 ए.एम. पर पहुंचे आरोपियों वन स्टाफ को देखकर साईकिल छोड़कर जंगल में भाग गये। सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई। आरोपियों के विरूद्ध वन अपराध प्रकरण क्रमांक 38104/03 भारतीय वन अधिनियम के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण दर्ज कर जॉच कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है। कुल 10 नग साईकिल एवं 10 नग सागौन ईमारती जब्त की गई जिसका बाजार मूल्य लगभग 45000 हजार आंका गया है।
जब्ती की कार्यवाही में रेंजर पूर्व सिलवानी अरविन्द्र कुमार, रेंजर पश्चिम सिलवानी रविन्द्र पाटीदार, बलवान सिंह राजपूत चौकी प्रभारी सिलवानी, गुलाब प्रसाद अर्मा डिप्टी रेंजर, हरनारायण सिंह, जुबेर खान, वृंदावन त्रिपालिया, पुष्पेन्द्र शर्मा, राजबहादुर सिंह, हरेन्द्र सिंह, रिन्कू उईके, संकुल मौर्य, सभी वन रक्षक, धर्मेन्द्र लोधी, अरविंद बुन्देला, बसीम खान एवं अन्य स्टाफ के द्वारा की गई।

Related Articles

Back to top button