मध्य प्रदेश

सांसद निधि से स्वीकृति आदिवासी भवन का कार्य प्रतापगढ़ में कराने को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा

सिलवानी। बुधवार को बजरंग चौराहा पर बड़ी संख्या आदिवासी एकत्रित होकर पैदल ही तहसील कार्यालय पहुंचे। सांसद निधि से स्वीकृति आदिवासी भवन का कार्य आदिवासी बाहुल्य अंचल प्रतापगढ़ में कराने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम संघमित्रा बौद्ध को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि आदिवासी बाहुल्य अंचल प्रतापगढ़ में प्रतिवर्ष मढ़ई मेला एवं अन्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। प्रतापगढ़ के आसपास के आदिवासी भाई-बहन उक्त कार्यक्रम में सम्मिलित होते है प्रतापगढ़ में सांसद के आगमन पर आदिवासियों ने भवन स्वीकृत कराने की मांग की थी। सांसद निधि से स्वीकृत आदिवासी भवन का कार्य प्रतापगढ़ में प्रारंभ हो गया है इसके उपरांत उसमें बाधा डालने के लिए कुछ व्यक्तियों द्वारा ज्ञापन देकर बाधा उत्पन्न की जा रही है। आदिवासियों ने ज्ञापन सौंपकर स्वीकृति भवन का निर्माण कार्य प्रतापगढ़ में ही कराने की मांग की। इस दौरान विक्रम शाह,राकेश उइके, कैलाश आदिवासी, संतोष आदिवासी, मुलायम, राजेन्द्र, रामनाथ, धनराज सिंह, बड़े भाई, चंदन सिंह, सुंदर लाल, रतन, महेश, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button