आबकारी और पुलिस की संयुक्त छापामार कार्यवाही, एक करोड़ रुपए कीमत की कच्ची शराब जब्त,
किया नष्ट, पुलिस ने 15 लोगों की धरपकड़
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रायसेन पुलिस एवं आबकारी अमले ने सोमवार को सुबह मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्यवाही से भारी मात्रा में कारापीला गांव में पानी की टँकीयों में एक खड्डे में रखी जब्त की है। इस संयुक्त टीम की छापामार कार्यवाही से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ की कार्यवाही में 15 लोगों को हिरासत में लिया है।
आबकारी उपायुक्त दीपम रायचुरा ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सोमवार को दोपहर कारापीला गांव में रायसेन पुलिस और आबकारी विभाग के अमले ने वाहनों से गांव पहुंचकर 15 लोगों को हिरासत में लेकर केस दर्ज किया है। इसके बाद अमले ने करीब एक करोड़ रुपये कीमत की कच्ची शराब को टँकीयों को जमीन पर फेंक कर नष्ट करने की कार्यवाही को अंजाम दिया गया है। आबकारी उपायुक्त रायचुरा ने बताया कि कोरोना कर्फ्यू में कच्ची शराब बेचने का गोरखधंधा बड़े पैमाने पर चलने की लगातार शिकायतें मिल रही थी।