मध्य प्रदेश

संयुक्त शिक्षक अध्यापक कर्मचारी मोर्चा निलंबित शिक्षिका के समर्थन में उतरे

ब्यूरो चीफ : शब्बीर अहमद
बेगमगंज । संयुक्त शिक्षक अध्यापक कर्मचारी मोर्चा ने कलेक्टर के नाम का ज्ञापन एसडीएम सौरभ मिश्रा को सौंप कर शिक्षक को निलंबित करने की कार्रवाई का विरोध करते हुए निलंबन समाप्त करने की मांग की है।
जापन में बताया गया है कि माध्मिक शिक्षा मण्डल के नियम निर्देश अनुसार माध्यमिक एवं प्राथमिक विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक शिक्षिकाओं की परीक्षा ड्यूटी के लिए मण्डल के निर्देशों के अनुसार नियोजित किया गया है जिससे नकल रहित परीक्षा कराना पर्यवेक्षकों का दायित्व है ऐसी स्थिति में मनीषा रघुवंशी प्राथ्मिक शिक्षक उदयपुरा द्वारा मा. शिक्षा मण्डल बोर्ड के नियमों का पालन करते हुए छात्रा द्वारा अपने कपड़ों में कागज (नकल) के टुकडे रखें हुऐ थी पर्यवेक्षक के रूप में उस कक्ष में कार्य कर रहीं शिक्षिका द्वारा मण्डल के नियमों का पालन किया गया परन्तु इसके विपरीत मा.शिक्षा मण्डल के नियमों को दरकिनार करते हुए उल्टे शिक्षिका पर निलम्बन की कार्यवाही की गई जिससे अन्य शिक्षकों का मनोबल प्रभावित हुआ है। इस प्रकार अप्रत्यक्ष रूप से प्रशासन द्वारा मनीषा रघुवंशी प्रा.शि का निलम्बन कर नकल कराए जाने की प्रवृत्ति को बढ़ावा देने के संकेत दिये गए है। हम सब शिक्षक कर्मचारी संघ इसका विरोध करते हुए निलम्बन की कार्यवाही को निरस्त करने की मांग करते हुए निष्पक्ष जांच कराकर दोषियों पर उचित कार्यवाही की मांग की है।
ज्ञापन देने वालों में रामकृष्ण पांडेय, मानसिंह लोधी, कमलेश गुप्ता, राजेंद्र शिल्पकार,
विनय शर्मा, मुकेश राजपूत, राजेश साहू , राजेश रिछारिया, अजय ठाकुर ,अनिल सिंह, रामस्वरूप कोली, गेंदालाल, विजय कौशिक, सुभाष यादव, संतोष साहू, शिवराज गौर, अशोक श्रीधर, मनोज पाठक, कैलाश तिवारी, योगेश चौरसिया, दीपेश गौर, वीरेंद्र भार्गव, धनसिंह, ऋचा जड़िया, अलका शर्मा, राजू सिंह, रचना गुप्ता, रेखा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button