मध्य प्रदेश

दो बाईकों की जोरदार टक्कर, पांच घायल, दो की हालत नाजुक

ब्यूरो चीफ: शब्बीर अहमद
बेगमगंज । सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के स्टेट हाईवे 15 बेलखेड़ा तिराहे पर दो बाईकों की जोरदार टक्कर हो गई, जिसमे दोनों बाईकों पर सवार पांच लोग हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में दो घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही हैं।
हादसे की जानकारी राहगीरों द्वारा सो डायल पर कॉल कर दी गई सूचना पर सुल्तानगंज पुलिस मौके पर पहुंची सभी घायलों को सुल्तानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया। आगे के इलाज के लिए उन्हें सागर रेफर किया गया।
आपको बता दे कि एएसआई कैलाश तुमडाम ने जानकारी देते हुए बताया हैं की हादसे में एक बाइक पर सवार मोनू शर्मा और उसकी पत्नी सरिता शर्मा निवासी खामखेड़ा थाना बेगमगंज दो व्यक्ति घायल हुए हैं। वहीं दूसरी बाइक पर सवार अमर सिंह मालवीय, रेखा मालवीय, चंदनिया मालवीय तीनों निवासी मोकलवाडा थाना वाडी घायल हुए हैं। हादसे में पांच घायलों में मोनू शर्मा और रेखा मालवीय की हालत नाजुक बताई जा रही हैं। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।

Related Articles

Back to top button