खेल

जबलपुर को 5 विकेट से हराकर कटनी ने जीता मैच

उमरिया (शहडोल ) और जबालि जबलपुर के बीच आज होगा चौथा मुकाबला
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान ।
अँधेलीबाग स्टेडियम में चल रही स्वर्गीय मुरारीलाल चौरसिया (कल्लू भैय्या) की स्मृति में लैदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में सोमवार को जीसीए जबलपुर और डीसीए कटनी के बीच तीसरा लीग मैच खेला गया।जबलपुर को 5 विकेट से हराकर कटनी ने इस मैच जीत लिया है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जबलपुर की टीम के खिलाड़ियों ने 20 ओवरों में 6 विकेट गवाकर 149 रनों का स्कोर खड़ा किया। जिसमें जबलपुर के मनी साहू ने 34 और विजय ने 32 रन बनाएं। वहीं कटनी के गेंदबाजों में संकल्प ने 3, शुभम ने 2 जबकि राजा ने विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कटनी डीसीए की टीम के खिलाड़ियों ने 18वें ओवरों में ही 5 विकेट से मैच को जीत लिया है। कटनी के संकल्प ने सर्वाधिक 42 रन बनाएं। जबलपुर के गेंदबाजों में संकेत ने 2 जबकि विजय और पवन ने 1-1 विकेट लिया। मैन ऑफ द मैच रहे कटनी के संकल्प को अतिथियों ने पुरस्कृत किया गया। मंगलवार को जबाली जबलपुर और एचवाय उमरिया के बीच चौथा लीग मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता में मास्टर शिवकुमार चौरसिया, जय प्रकाश चौरसिया, जितेंद्र अरोरा, मोहनलाल चौरसिया, कमलेश चौरसिया, मदन चौरसिया, प्रदीप चौरसिया, रामेश्वर झारिया, आशीष चौरसिया, हेमंत शामल, राजेश चौरसिया, पुरुषोत्तम पांडेय, संदीप चौरसिया, अंकित झारिया, मिकी चौरसिया, हिमांशु चौरसिया, शेवाले अरोरा, हनी चौरसिया, पिंस अरोरा, लकी चौरसिया, भारती चौरसिया, पत्रकार सतीश चौरसिया सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Back to top button