मध्य प्रदेश
किल कोरोना-3 अभियान जारी, सर्वे दलों द्वारा घर-घर पहुंचकर ली जा रही जानकारी।
उमरियापान। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और संभावित कोरोना संक्रमित रोगियों के त्वरित इलाज के लिए किल कोरोना-3 अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत सर्वे दलों द्वारा घर-घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य की जानकारी ली जा रही है। इसी कडी में ग्राम पंचायत उमरियापान में भी 4 सर्वे टीमों द्वारा घर-घर जाकर लोगों के स्वास्थ्य का सर्वे किया जा रहा है। अभियान के तहत अब तक 6800 लोगों के स्वास्थ्य का सर्वे किया जा चुका है। सर्वे टीम में सचिव अनिल दीक्षित, जीआरएस अतुल चौरसिया, शिक्षक रामनारायण पटैल, ओमप्रकाश झारिया, आशा कार्यकर्ता कांता मिश्रा, अन्नपूर्णा सोनी, आंगनबाडी कार्यकर्ता भारती चौरसिया, मीना गुप्ता, ए.के. झारिया शामिल है। गौरतलब से 7 मई से 25 मई तक किल कोरोना 3 अभियान चलाया जा रहा है।
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरियापान।