मध्य प्रदेश

प्राइवेट स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश के लिए अंतिम तिथि 9 जुलाई

सिलवानी। शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत सत्र 2021- 22, 2020-21 हेतु प्राइवेट स्कूलों में नि: शुल्क प्रवेश प्रारंभ है । प्रवेश के लिए पात्र बच्चे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति ,वन भूमि पट्टाधारी परिवार, विमुक्त जाति, नि:शक्त बच्चे, एचआईवी ग्रसित बच्चे, गरीबी रेखा से नीचे आने वाले एवं अनाथ बच्चे कोविड-19 के कारण माता-पिता या अभिभावक की मृत्यु के कारण अनाथ हुए बच्चे नि:शुल्क प्रवेश के लिए पात्र होंगे। प्रवेश के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 9 जुलाई है।
प्रवेश लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज में जाति प्रमाण पत्र, गरीबी रेखा का प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र एवं अन्य कोई दस्तावेज जो आवश्यक हुआ, आयु के संबंध में नर्सरी केजी 1, केजी 2 के लिए 3 से 5 वर्ष एवं प्रथम कक्षा के लिए 5 से 7 वर्ष होना आवश्यक है। बच्चों के प्रवेश प्रारंभ है ।
बीआरसीसी सिलवानी शैलेंद्र यादव ने बताया कि सत्यापनकर्ता अधिकारी जन शिक्षा केंद्र प्रभारी एवं जन शिक्षक एवं वरिष्ठ शिक्षकों को नियुक्त किया गया है सत्यापन का कार्य चल रहा है।

Related Articles

Back to top button