ग्राम पंचायत प्रांगण में किया विभिन्न प्रजातियों का पौधारोपण
सिलवानी। रविवार को ग्राम पंचायत डाबरी नगपुरा के पंचायत भवन प्रांगण में फलदार विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया।
इस अवसर पर राकेश खरे (धन्नू पटेल) ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित करना हमारा परम कर्तव्य है। स्वास्थ्य का आधार स्वच्छ वातावरण पर निर्भर है। धरती पर पिछले कुछ सालों में भूकंप बाढ़ सुनामी जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। प्रकृति की इन आपदाओं में जान माल का खूब नुकसान होता है। पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के लिए अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें सड़क पर कूड़ा ना फेंके और ना ही कूड़े में आग लगाएं। कूड़ा रिसाइकल के लिए भेजे तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाएं और जल बचाएं। साथ ही सभी क्षेत्रवासियों से कम से कम 10 पौधे लगाने की तथा उनकी देखरेख करने की अपील की।
इस अवसर राकेश खरे (धन्नू पटेल), रामकुमार घोषी, सचिव रमेश शाह, कृष्णपाल राजपूत, भूपेद ठाकुर, धीरज पटवा आदि ग्रामवासी उपस्थित थे।