मध्य प्रदेश
किले पर घूमने आए युवक पर गिरी आकाशीय बिजली, हुआ घायल अस्पताल में किया भर्ती
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन।
रायसेन। रविवार को किले पर अपने दोस्तों के साथ गए युवक पर गिरी आकाशीय बिजली से युवक बुरी तरह घायल हो गया है। उसे घायल अवस्था में जिला अस्पताल लाया गया यहां कुछ देर इलाज करने के बाद युवक को भोपाल रेफर कर दिया गया। रविवार को शहर के वार्ड नंबर 15 निवासी अंकित मीणा उम्र 18 वर्ष अपने दोस्तों के साथ रायसेन किले पर घूमने गया था। इसी दौरान तेज बारिश बादलों की गड़गड़ाहट आवाज के साथ आकाशी बिजली गिर गई, जिससे युवक बुरी तरह घायल हो गया। किले पर रविवार को पहुंचते हैं पर्यटक रायसेन दुर्गे पर हर रविवार को बड़ी संख्या में दूर-दूर से पर्यटक आते हैं रविवार को भी पर्यटक किले पर घूमने पहुंचे थे उसी दौरान यह हादसे का शिकार हो गए।