कृषि

प्रतापगढ़ में वनाधिकार पट्टाधारकों को निःशुल्क अरहर बीज मिनी किट वितरित

सिलवानी। आदिवासी अंचल के ग्राम प्रतापगढ़ के आदिवासी भवन परिसर में आज कृषि विभाग द्वारा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन – दलहन योजना के अंतर्गत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वनाधिकार पट्टाधारकों को निःशुल्क अरहर बीज मिनी किट वितरित की गई, जिससे किसानों को दलहन उत्पादन के क्षेत्र में प्रोत्साहन मिलेगा एवं उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
इस अवसर पर प्रतापगढ़ के सरपंच प्रतिनिधि राजेश राय विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी सुनील मालवीय के मार्गदर्शन में किया गया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को इस योजना के उद्देश्यों एवं लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार किसानों की आय दोगुनी करने एवं खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु सतत प्रयासरत है और यह योजना उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में गोविंद राठौर, राहुल राय, दीपेश राठौर, इमरत पटेल, हृदयराम मेंबर, एवं जालम सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। सभी लाभार्थियों ने सरकार की इस पहल के लिए आभार व्यक्त किया और बीज किट प्राप्त कर प्रसन्नता जाहिर की। इस अवसर पर स्थानीय किसानों को दलहन फसलों की वैज्ञानिक खेती, समय पर बुआई, उचित उर्वरक प्रबंधन एवं रोग नियंत्रण के उपायों के बारे में भी बताया गया, ताकि उन्हें अधिकतम उत्पादन प्राप्त हो सके। ग्रामीणों एवं किसानों में इस योजना को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला और उन्होंने कृषि विभाग द्वारा दी जा रही सहायता एवं मार्गदर्शन की सराहना की।

Related Articles

Back to top button