मध्य प्रदेश

नीलकंठेश्वर मंदिर के महंत बाबा महाकाल की इनोवा कार को जलाया, पहले भी महंत पर हो चुका है जान लेवा हमला

गैरतगंज। गैरतगंज मुख्यालय से लगभग 15किलोमीटर की दूरी पर स्थित सिद्ध क्षेत्र नीलकंठेश्वर धाम के महंत बाबा महाकाल की इनोवा गाड़ी क्रमांक डी.एल.4 सी.एन.ई.4988 जिस को बीती रात लगभग 12:10 बजे अज्ञात लोगो द्वारा आग के हबाले कर दिया जिस से कार पूरी तरह जल कर ख़ाक हो गयी जिस की कीमत लगभग 7 लाख थी।
आगजनी की सूचना पर ग़ैरतगंज फ़ायर विग्रेट मौके पर पहुंची जब तक कार जल कर ख़ाक हो चुकी थी।
इनोवा कार में आगजनी से पहले आरोपियों ने बड़ी ही चतुराई से बिजली की लाईन को पहले एक रस्सी के माध्यम से फाल्ट किया उसके बाद कार में आग लगाई।
मेरी जान को खतरा बढ़ता जा रहा है महंत बाबा महाकाल
पहले भी 2020 में मंदिर के अंदर वने कमरे में सोते हुए में मुझ पर जान लेवा हामला हो चुका है अभी भी मंदिर में कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर में आने जाने की मनाही शासन द्वारा की गई है शासन के आदेश का पालन करते हुए मेने कुछ लोगों को मंदिर में आने से मना करने पर कुछ लोगो द्वारा मुझ से अभद्र व्यवहार किया भी किया था जबकि दूसरा जो व्यक्ति जो है वह मंदिर से लगी जमीन को खुद कोली लेना चाहता है जो नही मिलने पर दूसरे लेने वाले व्यक्ति को डराता धमकाता है जिस पर मुझे शक है कि मुझे डराने की नीयत से भी में कार को ये लोग जला सकते है।
रिपोर्टर : संजय द्विवेदी गैरतगंज।

Related Articles

Back to top button