नकाबपोश चोरों ने दुकानों पर किया हाथ साफ : देर रात दो दुकानों को चोरों ने बनाया निशाना
सीसी टीवी में कैद हुए चोर, पुलिस की रात्रि गश्त पर व्यापारियों ने खड़े किए सवाल
रिपोर्टर : शिवलाल यादव, रायसेन
रायसेन। थाना कोतवाली के तहत सागर भोपाल स्टेट हाइवे पर कन्या स्कूल के सामने चोरों ने बीती रात चोर गिरोह ने दो दुकानों के ताले तोड़कर नकदी सहित सामान लेकर फरार हो गए हैं। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की पूरी घटना कैद हो गई। बुधवार रात लगभग 3 बजे चोरों ने गर्ल्स स्कूल के सामने हम फ्रेश सेंटर और अग्रवाल हार्डवेयर की दो दुकानों के ताले तोड़े और कांच तोड़कर दुकान में घुस गए। दुकान से चोरों ने सामान सहित दराज में रखी नकदी रुपए चुराकर ले उड़े।जिला मुख्यालय पर चोरी की वारदात की यह दूसरी घटना है। तालाब मोहल्ले में हुई अखलीम खान के घर की चोरी की वारदात का पर्दाफाश 36 घण्टों के भीतर सुलझा ली थी।तीनों आरोपियों पर केस दर्ज कर जिला जेल पठारी भेज दिया गया है।चोरी की दूसरी वारदात ने कोतवाली पुलिस की मुश्किलों को बढ़ा दिया है।इस चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों ने पुलिस की रात्रि सड़क गश्त पर सवाल खड़े किए हैं।चोरी का पता तब चला जब सुबह अग्रवाल हार्डवेयर के मालिक हिरदेश अगरवाल ने अपनी दुकान गए तो दुकान के शटर का ताला उन्हें टूटा मिला। हिरदेश ने ध्यान दिया तो देखा कि हम फ्रेश दुकान के कांच भी टूटे हुए थे। उन्होंने इसकी सूचना तत्काल दुकान के मालिक करन छुग्गानी उनके पिता पार्षद नरेश छुग्गानी को दी। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे और लोगों से पूछताछ कर पंचनामा तैयार कर जांच शुरू कर दी। यह घटना हम फ्रेस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। चोर अपने मुंह पर रुमाल बांधकर दुकान में घुसे और सामान चुरा कर भाग गए।
शहर में बड़ी चोरी की घटनाएं
इन चोरों ने शहर में जगह-जगह चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है। 5 दिन पहले ही शहर के वार्ड नंबर 9 तालाब मोहल्ले में चोरी हुई थी। जहां से चोरों ने डेढ़ लाख का माल चोरी करने में सफल हो गए थे।जसवंत नगर में भी ताले तोड़े थे। लोगों ,व्यापारियों की मांग है कि पुलिस शहर में रात के समय गशत बढ़ाए। जिससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लग सके।
मौके पर पहुचा स्नेफ़र डॉग…
एसडीओपी अदिति भावसार,
कोतवाली थाना टीआई आशीष सप्रे के आदेश पर गुरुवार को सुबह डॉग एस्क्वाट टीम और फोरेंसिक टीम के अधिकारियों ने चोरी की इन घटनाओं का मौका मुआयना कर पंचनामा तैयार कर जांच रिपोर्ट पुलिस विभाग को दी।इस संबंध में कोतवाली टीआई आशीष सप्रे ने बताया कि इस चोरी की वारदात का जल्द ही खुलासा किया जाएगा। पुलिस इन मामले में बारीकी से जांच पड़ताल कर रही है।



