मध्य प्रदेश

ठेकेदार की करतूतों की जांच करने पहुंचे अधिकारी

उमरियापान में स्वीकृत लाखों की नल जल योजना का मामला
पिछले दिनों हुई थी कलेक्टर जनसुनवाई में शिकायत

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान।
जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा की ग्राम पंचायत उमरिया पान में वर्ष 2016 में 52.76 लाख की लागत से नल जल योजना स्वीकृत की गई थी जिसका निर्माण पांच वर्ष पूरा होने के बाद भी नहीं हुआ हैऔर जो निर्माण हुआ भी है उसकी गुणवत्ता इतनी खराब है कि कुछ दिनों बाद ही जगह-जगह पानी की पाईप लाईन फट रही है।
उल्लेखनीय है कि इन्हीं सब बातों को लेकर उमरियापान ग्राम प्रधान सहित ग्रामवासियों के द्वारा कलेक्टर जन सुनवाई में मंगलवार को शिकायत की गई थी। शिकायत उपरांत पीएचई विभाग के अधिकारी हरकत में आये और उन्हें तत्काल ही जांच के लिये पीएचई विभाग के एसडीओ विकल्प पटेल उमरियापान ग्राम पंचायत पहुंचे। जहां उन्होने डोली मोहल्ला एवं वार्ड नंबर 1 के कुम्हार मोहल्ला एवं बावली मंदिर के सामने की बस्ती का निरीक्षण किया। निरीक्षक के दौरान एसडीओ ने पाया कि डोली मोहल्ला में बोरिंग की कमी से पानी नहीं चल रहा और वार्ड नंबर 1 में घटिया किस्म की पाईप लाईन फिटिंट होने से जगह-जगह लीकिंज है और 400 मीटर पाइपलाइन की कमी से वार्डवासियों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा एवं ठेकेदार द्वारा डोली मोहल्ले में सीसी रोड तोड़कर पाइप लाइन डाली गई थी और पुन: सीसी किया गया था लेकिन उसकी गुणवत्ता बहुत ही खराब है इसलिये उस रोड को उसको दोबारा सीसीकरण करने के आदेश ठेकेदार को दिये गये है। वहीं उन्होंने कहा कि ग्राम में और जहां भी जो भी कमी है उसको जल्द से जल्द पूरा करके ग्राम वासियों को पीने के पानी का उपलब्धता सुनिश्चित की जायेगी। स्मरण रहे कि है कि उक्त नल जल योजना में 2300 मीटर पाईप लाईन तथा 4 टयूबैल का कार्य होना था लेकिन वर्तमान समय में ठेकेदार द्वारा अधूरा कार्य किया गया है । ग्राम प्रधान ने बताया कि अभी 400 मीटर लाईन बिछाई जाना बाकी है। लाईन न बिछ पाने के कारण वहां पर पानी नहीं पहुंच रहा है।

Related Articles

Back to top button