भोपाल आंदोलन में पहुंचेंगे कांग्रेस जन, प्रभारी की उपस्थिति में हुई बैठक
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया
उमरियापान । 16 दिसंबर को भोपाल में मध्य प्रदेश की मोहन सरकार के विरोध में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार के नेतृत्व में विधानसभा घेराव किया जाना है तदसंबंध में कांग्रेस जिला अध्यक्ष करणसिंह चौहान के मार्गदर्शन में पूरे जिले के ब्लॉकों में तैयारी चल रही है।
विजयराघवगढ़ ब्लॉक के प्रभारी जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष विजय पटेल एवं सिंगोड़ी ब्लॉक के प्रभारी पूर्व प्रदेश सचिव श्याम तिवारी सहित विजयराघवगढ़ क्षेत्र की वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री पदमा शुक्ला के विशेष उपस्थिति एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रविंद्र सिंह छोटू एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष शरद द्विवेदी के आयोजन पर विजयराघवगढ़ में कांग्रेस जनों की बैठक संपन्न हुई।
कांग्रेस की बैठक में प्रभारी विजय पटेल ने कहा भोपाल में आयोजित विशाल कार्यक्रम में विजयराघवगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भी कांग्रेस के कार्यकर्ता चार चक्का वाहन एवं रेवांचल एक्सप्रेस से रवाना होंगे। सिंगोड़ी ब्लॉक प्रभारी श्याम तिवारी ने कहा भोपाल विधानसभा घेराव में कैमोर से भी कार्यकर्ता पहुंचेंगे।
इस अवसर पर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गणेश राव, शैलेंद्र शुक्ला, जिला पंचायत सदस्य प्रेमलाल केवट, वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजेंद्र सोनी, पार्षद जयशंकर उरमालिया, सोमनाथ मिश्रा, रवि दुबे, प्रियांशु सिंह, जमील खान, मोबीन खान, ध्रुव सिंह, कौशल मिश्रा, गुलाब पाल, संतोष साहू, दुर्गा बढ़ोलिया, राजेश दुबे, पप्पू आदिवासी एवं अन्य सम्मानित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।