जल जीवन मिशन पर बैठक सम्पन्न
रिपोर्टर : कमलेश अवधिया, साईंखेड़ा
साईंखेड़ा । जनपद पंचायत साईंखेड़ा मैं जनपद सीईओ एस एस मांडले एवं जनपद उपाध्यक्ष आत्माराम कौरव एवं हम लोग शिक्षा समिति भोपाल से ( ISA) जिला प्रोजेक्ट अधिकारी धर्मेंद्र कौरव की उपस्थिति में जल जीवन मिशन पर साईंखेड़ा ब्लॉकजल जीवन मिशन पर बैठक सम्पन्न की सभी ग्राम पंचायतों में पानी की सही स्थिति एवं हर घर तक नल जल कनेक्शन की वास्तविक जानकारी लेने के लियें सभी पंचायत मे वैस लाईन सर्वे कार्य स्वच्छता ग्राही़यो द्वारा करवाया जा रहा है सभी स्वच्छता ग्राही यों को जिला प्रोजेक्ट अधिकारी धर्मेंद्र कौरव द्वारा सही जानकारी उपलब्ध कराई गई एवं पानी का महत्व भी बताया गया स्वच्छता ग्राही द्वारा 3-3 ग्राम पंचायत का आबटन करके सर्वे किया जा रहा है! स्वच्छता ग्राही प्रशांत बोहरे, प्रदीप कुमार, मनोज कुमार सोनी, पुष्पराज साहू, महेंद्र पटेल, उमा शंकर प्रजापति, अजय विश्वकर्मा, कपिल लोधी, लेखराम वारस लोधी, संजय मेहरा, परसोत्तम, यशवंत केवट, चंद्र भाव साहू, घनश्याम धानक, अखिलेश अखिलेश सोनी उपस्थिति में जल बजाब पर सपथ भी दिलाई गई!