कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र छात्रा का पैरामिलिट्री फोर्स फिजिकल टेस्ट संपन्न
रिपोर्टर : मनीष यादव, पलेरा।
पलेरा । लोक शिक्षण संचनालय भोपाल भोपाल मध्य प्रदेश के आदेशानुसार लक्ष्य योजना अंतर्गत कक्षा 12वीं में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं की पैरामिलिट्री फोर्स एवं पुलिस प्रशिक्षण कार्यक्रम अंतर्गत आज शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय के खेल मैदान में शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय पलेरा एवं बालक उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पलेरा तथा मॉडल स्कूल पलेरा के कक्षा 12 वीं में अध्ययनरत छात्र एवं छात्राओं का फिजिकल परीक्षा ली गई 103 छात्र छात्राओं में से 45 छात्र एवं 40 छात्राओं का चयन हुआ जिसमें ऊंची कूद, लंबी कूद एवं दौड़ आयोजित की गई, जिसमें ऊंची कूद 3 फुट 2 इंच बालकों के लिए तथा 2 फीट 9 इंच बालिकाओं के लिए, लंबी कूद 9 फीट 6 इंच बालकों के लिए और 8 फीट बालिकाओं के लिए एवं दौड़ 1600 मीटर समय 8:00 मिनट 15 सेकंड बालकों के लिए 8 मिनट 40 सेकंड बालिकाओं के लिए निर्धारित किया गया था इसके अलावा छात्रों की ऊंचाई नापी गई और वजन लिया गया इस अवसर पर जिला क्रीड़ा अधिकारी एसडी अहिरवार, पीके खरे प्रभारी बीईओ, आर के गुप्ता उत्कृष्ट प्राचार्य, एम एल कुशवाहा मॉडल प्राचार्य , एमके रावत कन्या प्राचार्य , शैलेंद्र सिंह राय क्रीडा प्रभारी, अय्युब अली खान अध्यापक , हरिसिंह अहिरवार क्रीड़ा प्रभारी, गफ्फार खान, राघवेंद्रसिंह बिसेन क्रीड़ा प्रभारी, देव सिंह परिहार और सहयोगी में छाया साहू वरिष्ठ अध्यापिका, सुमन वर्मा अतिथि शिक्षक, मोहन अहिरवार , हरेंद्र विश्वकर्मा, रामगोपाल प्रजापति उपस्थित रहे इन सभी का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ तथा कोविड-19 को देखते हुए उसकी गाइडलाइन का पालन किया गया।



