सरसी में अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ की नई कार्यकारिणी का गठन
रिपोर्टर : पवन धाकड, सरसी
सरसी। अखिल भारतीय धाकड़ युवा संघ सरसी द्वारा बलराम जयंती के अवसर पर धाकड़ समाज के आराध्य की पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात महा आरती भी की गई साथ ही भोजन प्रसादी का भी आयोजन किया गया। तत्पश्चात धाकड़ समाज के सभी युवा संघ ने मिलकर अपने अपने विचार व्यक्त किए वही सरसी धाकड़ समाज से देश के लिए बाँर्डर पर अपनी सेवाएँ दे रहे लायंस क्लब नायक आयुष धाकड़ को श्रीफल से सम्मानित भी किया गया एवं अखिल भारतीय धाकड़ युवा संगठन की एक नई टीम बनाई गई जिसमें अध्यक्ष मुकेश बंबोरिया, उपाध्यक्ष कन्हैयालाल बंबोरिया, गेंदालाल एल्या, सचिव कुंदन बंबोरिया, मीडिया प्रभारी कवि पवन धाकड़, दिनेश धाकड, सह सचिव संजय सालित्रा, कोषाध्यक्ष रमेश नंदेडा, सह कोषाध्यक्ष रामविलास धाकड़, संगठन मंत्री संतोष नंदेडा, सर्व संगठन मंत्री ओमकार लाल बंबोरिया, परामर्श कर्ता महेश धाकड़, संरक्षण मंत्री भंवर जी नंदेडा को बनाया गया।