मध्य प्रदेश
कोरोना बीमारी में अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री सहायता दिलाने विधायक रामपाल सिंह को सौंपा ज्ञापन
सिलवानी। बुधवार को कोरोना बीमारी में अनाथ हुये बच्चों को मुख्यमंत्री सहायता दिलाने विधायक रामपाल सिंह राजपूत को आवेदन दिया। ग्राम खामखेडा तहसील बेगमगंज के निवासी सोनू, सोनिका ने आवेदन में उल्लेख किया गया कि मां हमारे पिता के जीवन काल में हमें और पिता को छोड़कर चली गई और हमारे संरक्षक और पालक हमारे पिता खुमान खंगार निवासी खामखेड़ा थे। जिनका 25 अप्रेल 2021 को कोरोना बीमारी से बीमार होने पर मेडीकल अस्पताल सागर में मृत्यु हो गई। पिता की मृत्यु के बाद हम अनाथ हो गए और हमारे पास भरण पोषण और खाने का कोई साधन नहीं है पिता की मृत्यु कोरोना बीमारी से हुई है। विधायक रामपाल सिंह को आवेदन देकर सहायता की मांग की।