असामाजिक तत्व बताकर कार्यकर्ताओं व पार्टी की छवि धूमिल करने को लेकर सौंपा ज्ञापन
रिपोर्टर : शुभम साहू, सिलवानी
सिलवानी। गुरूवार को भाजयुमो के जिला अध्यक्ष पवन रघुवंशी के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी के नाम एसडीओपी पीएन गोयल, नायाब तहसीलदार लखन लाल को भाजयुमो के कार्यकर्ताओं को इलेक्ट्रानिक व सोशल मीडिया पर असामाजिक तत्व बताकर कार्यकर्ताओं व पार्टी की छवि धूमिल करने को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कोविड-19 कोरोना को भारतीय कोरोना बताकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि धूमिल करने के विरोध में भाजपा प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला जलाया गया। सिलवानी भाजयुमो के कार्यकर्ताओं द्वारा भी कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए पुतला जलाया गया। जिसे कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष कार्यकर्ताओं द्वारा अनावश्यक रूप से बिना किसी ठोस आधार के भाजयुमो के कार्य व भाजपा की छवि धूमिल करने के उद्देश्य से षणयंत्र पूर्वक सोशल मीडिया पर एक वीडियो को गलत संदेश के साथ प्रसारित किया गया है जो निंदनीय हैं। भाजयुमो के कार्यकर्ताओं के विरूद्ध मिथ्या व निराधार आरोप लगाकर 25 मई को अनुविभागीय अधिकारी पुलिस को ज्ञापन सौंपा गया। भाजयुमो कार्यकर्ताओं को इलेक्ट्रानिक मीडिया के माध्यम से असामाजिक तत्व बताकर प्रसारण किया गया हैं, जिसमें भाजयुमो कार्यकर्ताओं की छवि धूमिल हुई है। कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन सौंपकर जांचोपरांत षणयंत्रकारियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करने की मांग की। इस दौरान प्रदीप कुशवाहा, अरविंद पाठक, विक्रांत सोनी, संजू बनारसी, शिवदीप रघु आदि मौजूद रहे।