चिटफंड कंपनी के एजेंटों की गिरफ्तारी की मांग खाता धारियों ने की
रिपोर्टर : सतीश चौरसिया उमरिया पान
उमरिया पान। शिखर सहकारी शाखा समिति समिति के नाम से नरेंद्र पौराणिक द्वारा एक चिटफंड कंपनी का संचालन किया जाता था जिससे उमरिया पान पचपेड़ी सहित आसपास के गांव में लगभग 300 से 400 लोगों द्वारा उक्त कंपनी मैं निवेश किया था जिसमें वसूली का कार्य अंशुल चौरसिया, मनीष पुरोहित, मुकेश चौरसिया द्वारा किया जाता था सूत्र बताते हैं की क्षेत्र में लगभग 45 लाख रुपए से ज्यादा कंपनी द्वारा एकत्रित किए गए इसके बाद जैसे ही खाताधारकों की समय अवधि पूरी हुई तो कंपनी संचालक नरेंद्र पौराणिक द्वारा तरह-तरह के बहाने बताकर निवेश करता हूं का भुगतान नहीं किया जा रहा खाताधारकों ने पुलिस अधीक्षक कटनी से मांग की है की शेखर शाखा सहकारी समिति के नाम से चिटफंड कंपनी संचालित करने वाले नरेंद्र पौराणिक एवं एजेंट अंशु चौरसिया मनीष पौराणिक मुकेश चौरसिया के खिलाफ धारा 420 के तहत एफआईआर दर्ज है लेकिन उमरिया पान थाना प्रभारी द्वारा आज दिनांक तक पूरे क्षेत्र का पैसा गमन करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया। खाताधारकों ने बताया कि मेरे द्वारा शेखर शाखा समिति मैं पैसा निवेश किया था जिसमें 7% की ब्याज दर से पैसा समय अवधि पूरी होने पर मिलना था लेकिन इन लोगों द्वारा समय अवधि पूरी होने के बावजूद भी पैसा नहीं दीया जा रहा है । और लगातार टालमटोल किया जा रहा है।
वही पिछले दिनों इनकी करतूतों से परेशान होकर ग्रामीणों द्वारा उमरिया पान थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी जिसमें नरेंद्र राय अंशु चौरसिया मनीष पौराणिक मुकेश चौरसिया पर धारा 420 एवं 34 भारतीय दंड विधान का अपराध पंजीबद्ध किया गया है । उपभोक्ताओं द्वारा बताया गया कि मेरे द्वारा उक्त कंपनी संचालक नरेन्द्र पौराणिक से पैसों के संबंध में बातचीत की जाती है तो उसके द्वारा कहा जाता है कि मुझे घाटा हो गया है इसलिए मैं उक्त राशि नहीं दे पाऊंगा और बाकी बात आप एजेंटों से करो क्योंकि आपने पैसा उन्हें ही दिया है । वही उपभोक्ता द्वारा बताया गया कि जब एजेंटों से बात की जाती है तो उनका साफ कहना रहता है कि हमारे द्वारा जो भी पैसा वसूल किया जाता है । उसका हिसाब करके नरेंद्र पौराणिक को दिया जाता है हमारे पास एक रुपए भी नहीं रहता था तो हम कहां से उक्त राशि दे आप नरेंद्र पौराणिक से बात कर लो शिकायतकर्ता ने बताया कि इन सभी से बहुत परेशान हो चुका हूं और यदि इन लोगों ने मेरा पैसा नहीं दिया तो मैं इनके खिलाफ माननीय उच्च न्यायालय में परिवारवाद दायर करूंगा जिसकी समस्त जवाबदारी शेखर सहकारी शाखा समिति के संचालक नरेंद्र पौराणिक एजेंट अंशु चौरसिया मनीष पौराणिक मुकेश चौरसिया की होगी। पुलिस अधीक्षक कटनी से उमरिया पान सहित गर्मी क्षेत्रों की खाताधारकों ने मांग की है कि उक्त चिटफंड कंपनी के संचालक से हमारी पाई पाई की जमा पूंजी वापस करवाई जाए एवं चिटफंड कंपनी के संचालक एवं एजेंटों को गिरफ्तार करने की मांग खाता धारकों ने की है।