राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने गुरुओं से लिया आशीर्वाद, जनकल्याण हेतु की प्रार्थना

रिपोर्टर : प्रशांत जोशी
रायसेन । मध्य प्रदेश शासन में राज्य मंत्री एवं उदयपुरा-बरेली विधानसभा क्षेत्र के विधायक नरेंद्र शिवाजी पटेल ने गुरुपूर्णिमा के पावन अवसर पर अपनी विधानसभा क्षेत्र में गुरुओं का आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने गुरुओं की सेवा में उपस्थित होकर विनम्रता के साथ उनसे आशीर्वाद लिया और समस्त जनता के सुख-समृद्धि की प्रार्थना की।
मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने विधानसभा क्षेत्र में निवासरत विभिन्न संप्रदायों, शिक्षण संस्थानों एवं समाजिक गुरुओं से मिलकर उनके चरणों में नमन किया। उन्होंने कहा कि “गुरु ही हमारे जीवन के मार्गदर्शक होते हैं। उनके बिना आत्मिक और सामाजिक प्रगति संभव नहीं है। मैं अपने जीवन की सभी सफलताओं का श्रेय अपने गुरुओं को देता हूँ।”
इस अवसर पर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल ने क्षेत्र के विकास और सामाजिक समरसता को लेकर भी चर्चा की। उन्होंने गुरुओं से आशीर्वाद लेते हुए कहा कि वे निरंतर जनसेवा और जनकल्याण की भावना से कार्य कर रहे हैं और समाज में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पानी, कृषि सहित अन्य जनसुविधाओं के क्षेत्र में निरंतर सुधार लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
मंत्री जी की इस पहल को जनता और सामाजिक संगठनों ने सराहा है। क्षेत्र के नागरिकों ने इसे भारतीय संस्कृति में गुरु-शिष्य परंपरा को सम्मान देने वाला कार्य बताया।
गौरतलब है कि गुरुपूर्णिमा पर अपने गुरुओं का स्मरण एवं सम्मान करना भारतीय संस्कृति की अमूल्य धरोहर है। इस भावपूर्ण दिन पर मंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल की यह पहल न केवल व्यक्तिगत श्रद्धा का प्रतीक है, बल्कि यह जनप्रतिनिधि के रूप में उनके संवेदनशील और मूल्यों से प्रेरित नेतृत्व को भी दर्शाती है।



