मध्य प्रदेश

गांव गांव बिक रही है अवैध शराब, ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार पलेरा को ज्ञापन सौंपा
रिपोर्टर : मनीष यादव
पलेरा : ग्राम पंचायत लारौन के अंतर्गत आने वाली ग्राम पठरिया के ग्रामीणों ने एकजुट होकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा जिसमें अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई। गौरतलब है कि गांव गांव अवैध शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है इसके कारण ग्रामीण इलाकों मे झगड़े, मारपीट, छेड़छाड़, जैसी घटनाएं सामने आ रही है। ग्राम पठरिया मे कोई भी शासकीय दुकान स्वीकृत नहीं है इसके बावजूद भी संतोष तनय दुर्जन राय निवासी ग्राम पठरिया के द्वारा कारस देव मंदिर, शासकीय स्कूल के पास अवैध तरीके से खुलेआम शराब बेची जा रही है। जिसके कारण दिन में स्कूल आने जाने वाले शिक्षको, बच्चों, महिलाओ, को शराबियों द्वारा परेशान किया जाता है। आए दिन शराबी आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं। जिससे मंदिर , स्कूल, गांव, समाज के आसपास का वातावरण दूषित हो रहा है। अवैध शराब की दुकान के पास कारस देव मंदिर है जहां पर शराबी अमर्यादित रूप से मंदिर में प्रवेश करते है। साथ ही अनावश्यक रूप से बैठते है। जिस मंदिर की मर्यादा भंग होती है। अवैध शराब की दुकान हटाए जाने की मांग समस्त ग्राम वासियों द्वारा की गई। साथ ही समस्त ग्राम वासियों के द्वारा कहा गया है कि यदि तीन दिवस के अंदर शराब की दुकान नहीं हटाई जाती है तो समस्त ग्रामवासी रोड चक्काजाम आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। ज्ञापन देते समय मुख्य रूप से मलखान पाल, मिंटू राय, भागीरथ पाल, नारायन दास , ईश्वर दास पाल, संतोष पाल, देशराज पाल, प्रकाश पाल, हुकम पाल, कृष्ण बिहारी पाल, अरविंद राय, सोनू बरार, रगवर पाल, राममिलन, हरिराम रैकवार, उत्तमपाल, मुन्नी, सत्येंद्र प्रकाश खरे एडवोकेट, मनमोहन , दिनेश, आदि मुख्य रूप से एवं भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button