मध्य प्रदेश

सांसद हिमाद्री सिंह ने रेल सुविधाएं बढ़ाने दिए प्रस्ताव

रिपोर्टर : सतीश चौरसिया, उमरिया पान
उमरियापान। शहडोल सांसद श्रीमति हिमाद्री सिंह ने बड़वारा विधानसभा क्षेत्र में रेल सुविधाएं बढ़ाने के प्रस्ताव पश्चिम मध्य रेल की बैठक में दिए हैं। सांसद प्रतिनिधि पदमेश गौतम ने बताया सांसद श्रीमति सिंह द्वारा बड़वारा विधानसभा क्षेत्र के कटनी- बिलासपुर लाइन अंतर्गत रेल्वे स्टेशन विलायतकला में लोकल ट्रेनों के स्टापेज, झरेला फाटक में अंडर ब्रिज निर्माण, पथवारी अंडर पासिंग में पानी भरे रहने की समस्या निवारण कराने, कटनी- चोपन लाइन के सल्हना -लखाखेरा के बीच स्थित बंदरी अंडर पासिंग में बारिश के पानी की समस्या निवारण कराने के साथ कटनी- जबलपुर रेल लाइन के रेलवे स्टेशन स्लीमनाबाद रेल फाटक में ओवरब्रिज बनाए जाने के प्रस्ताव दिए हैं।

Related Articles

Back to top button